'बॉर्डर 2' में दिखेंगी ये चार हसीनाएं, ग्लैमर में एक-एक का अंदाज है सबसे जुदा, देखें तस्वीरें
इस लिस्ट में पहला नाम मोना सिंह का है. एक्ट्रेस इसी साल रिलीज हुई सीरीज 'दे बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में अपने रोल की वजह से खूब चर्चा में रहीं.
अब मोना 'बॉर्डर 2' में नजर आने वाली हैं. फिल्म के टीजर में एक्ट्रेस सनी देओल के साथ दिखाई दी हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म में वो सनी देओल के ही अपोजिट नजर आ सकती हैं.
सोनम बाजवा भी 'बॉर्डर 2' की लीड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अपोजिट दिखाई देने वाली हैं.
इस साल एक्ट्रेस ने 'एक दीवाने की दीवानियत' और 'हाउसफुल 5' जैसी फिल्मों से खूब शोहरत बटोरी है. वहीं अपने ग्लैमरस अवतार के चलते वो सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं.
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से फेम पाने वाली आन्या सिंह भी 'बॉर्डर 2' का हिस्सा हैं. एक्ट्रेस फिल्म में अहान शेट्टी की पत्नी का रोल प्ले करने वाली हैं.
एक्ट्रेस रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
मेधा राणा 'बॉर्डर 2' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में एक्ट्रेस वरुण धवन के अपोजिट दिखाई देंगी.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस को दिल जीतती नजर आती हैं.