आलिया भट्ट का ब्लैक हॉल्टर-नेक ड्रेस में ग्लैमरस अवतार, डायमंड नेकलेस ने खींचा ध्यान
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटो पोस्ट की है जिसमें वे बेहद ग्लैमरस लग रही हैं उन्होंने ब्लैक हॉल्टर-नेक ड्रेस पहनी हुई थी जो उनके फिगर पर परफेक्ट फिट बैठ रही थी और उनके एलीगेंट और क्लासी स्टाइल को हाइलाइट कर रही थी. ड्रेस की सिंपल लेकिन सोफिस्टिकेटेड डिजाइन उनके ओवरऑल लुक को और भी ग्लैमरस बना रही थी.
उनका मेकअप बहुत ही सॉफ्ट और नैचुरल था. आंखों पर हल्का स्मोकी इफेक्ट और सटल लिप्स उनके लुक को बैलेंस्ड और क्लासी बना रहे थे. चीक्स पर सटल ब्लश उनके फेस को फ्रेश और रेडियंट दिखा रहा था.
बाल लूजली टाइड मेस्सी बन में थे, जो उनके लुक में कैज़ुअल चार्म ऐड कर रहा था. एक्सेसरीज में उन्होंने सिर्फ डायमंड चोकर नेकलेस और छोटे ईयररिंग्स चुने थे, जिससे उनका लुक मिनिमलिस्टिक और सोफिस्टिकेटेड लग रहा था.
फैंस ने आलिया की इस फोटो पर जबरदस्त रिएक्शन दिया है. सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स ने कमेंट्स में लिखा -'मेरे ड्रीम लुक','ग्लैमरस क्वीन', 'अल्टीमेट स्टाइल गोल्स', और 'इतनी खूबसूरत लग रही हो, आलिया'. उनकी पोस्ट पर हजारों लाइक्स और हार्ट इमोजी की बाढ़ देखने को मिली, जो उनके ग्लैमरस लुक और स्टाइल की तारीफ कर रही थी.
आलिया भट्ट इस समय अपने करियर के बहुत ही एक्साइटिंग फेज में हैं. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स भी फैंस के लिए बहुत खास हैं.
वाईआरएफ की स्पाय थ्रिलर 'अल्फा' जो 17 अप्रैल 2026 को रिलीज़ होगी. इस फिल्म में आलिया के साथ शर्वरी और बॉबी देओल नजर आएंगे. इस मूवी में आलिया का इंटेंस और एक्शन-पैक्ड लुक स्क्रीन पर उनकी वर्सेटिलिटी को हाइलाइट करेगा.
साथ ही, संजय लीला भंसाली की एपिक रोमांटिक-ड्रामा 'लव एंड वॉर' जो 14 अगस्त 2026 को रिलीज़ होने वाली है इस फिल्म में उनके को-स्टार्स रणबीर कपूर और विक्की कौशल हैं.
संजय लीला भंसाली की ग्रैंड स्टोरीटेलिंग और आलिया की इमोटिव परफॉर्मेंस इस मूवी को खास बनाने वाली हैं. इसके अलावा, फैंस उन्हें पोटेंशियल कैमियो या सपोर्टिंग रोल में ब्रह्मास्त्र पार्ट टू: देव और जी ले जरा में भी देखने की उम्मीद कर रहे हैं.