Koffee With Karan Season 8: पैपराजी को सिर्फ आंख दिखा कर डरा देती हैं रानी मुखर्जी, बेटी अदिरा और पति आदित्य चोपड़ा को लेकर किए कई खुलासे
इस दौरान करण जौहर ने दोनों एक्ट्रेसेस के साथ उनके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर कई सारी बातें की.
वहीं बातचीत के दौरान रानी मुखर्जी ने बताया कि वह किस तरह से अपनी बेटी अदिरा को पैपराजी से छुपा कर रखती हैं. दरअसल, करण जौहर एक्ट्रेस ने पूछते हैं कि वह आजतक अपनी बेटी को पैपराजी से कैसे दूर रख पाई हैं?
इसके जवाब में रानी कहती हैं कि मैं उन्हें अदिरा की फोटो लेने के लिए मना कहती हैं. मेरी आंखों से ही वह डर जाते हैं. वहीं रानी से सभी पैपराजी का धन्यवाद भी किया और कहा कि वह हमेशा मेरी बात मानते हैं.
इस दौरान करण जौहर ने रानी के पति बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा को लेकर एक मजेदार खुलासा भी किया. उन्होंने बताया कि रानी से शादी से पहले आदित्य ने मुझे कॉल करके धमकी दी थी.
करण ने बताया कि आदित्य उन्हें कॉल करके कहते हैं कि 'मेरी शादी हो रही है और इसमें सिर्फ 18 लोग शामिल होने वाले हैं. ये खबर बाहर लीक हुई तो, इसक जिम्मेदार केलव आप ही होंगे क्योंकि आप ही मेरी अपना मुंह खोलते हैं.'
ये सुनते ही रानी और काजोल जोर जोर से हंस पड़ते हैं. शो का ये नया एपिसोड बेहद मजेदार है.