भारत में स्विट्जरलैंड जैसा रोमांटिक हनीमून कहां मनाएं? आएंगे कम खर्च
शादी का सीजन चल रहा है और अभी-अभी शादीशुदा हुए जोड़ों के लिए सबसे अहम सवाल यही होता है कि हनीमून कहां जाएं. अक्सर लोग स्विट्ज़रलैंड जैसे विदेशी डेस्टिनेशंस की ओर रुख करते हैं, लेकिन भारत ही में भी बेहतरीन लोकेशंस हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ बेहद खास पल बिता सकते हैं.
भारत में भी कई ऐसी जगहें हैं आपको विदेश जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. कम खर्च में आप अपना हनीमून मनाने के लिए जा सकते हैं.
खज्जियार: हिमाचल प्रदेश का खज्जियार एक ऐसी जगह है जिसे भारत का मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. यह अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विख्यात है. यहां की ऊंची चोटिया, हरे-भरे मैदान, नीले आसमान में तैरते बादल और सुंदर झीलें देखते ही बनती हैं.
गुलमर्ग : गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर में स्थित है. यह केवल भारत में नहीं बल्कि विश्व के सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों में शुमार है. यहां के हिमपात से ढके पहाड़, हरे-भरे घने जंगल, झरने व नदियां, सफेद बादलों से घिरे चोटियां - सब कुछ इतना सुंदर है कि मानो स्विट्जरलैंड का ही एक हिस्सा हो.
मनाली : मनाली, हिमाचल प्रदेश का यह पर्यटक स्थल अपनी चार चांद लगा देने वाली सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. यहां के हरे-भरे पहाड़, झरने और नदियां, हिमसित चोटियां - सब कुछ इतना सुरीला है कि आपको स्विट्ज़रलैंड का एहसास होने लगता है.
सिक्किम - यह हिमालय का स्वर्ग है, यहां आकर लगेगा जैसे स्विस अल्पस पहाड़ों पर हो.सुहावनी वादियां और पहाड़ प्रेमी जोड़ों को रोमांस का अहसास कराएंगे.