2025 की 7 बेस्ट हॉलीवुड फिल्में OTT पर देखने का मौका है आपके पास, वो भी बिना पैसे खर्च किए
इस लिस्ट के सबसे पहले नंबर पर बायोग्राफिकल फिल्म 'नॉनस' है. इसकी कहानी एक शख्स के बारे में जो अपनी मां के मृत्यु के बाद एक इटालियन रेस्टोरेंट खोलता हैं और वहां अपने होमटाउन के सभी बूढ़ी औरतों को बतौर कुक हायर करता है. फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है और इसमें भरभर के ह्यूमर एलिमेंट भी हैं. नेटफ्लिक्स पर फिल्म अवेलेबल है.
अगले नंबर पर 'जे केली' है. इसमें जॉर्ज क्लूनी को अहम भूमिका में दिखाया गया है जो फिल्म में एक एक्टर की भूमिका निभाते हैं और अपनी परेशानियों से जूझते नजर आते हैं. जिसके बाद वो यूरोप में सेल्फ डिस्कवरी पर निकल पड़ते हैं. नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को आप देख सकते हैं.
'प्रीडेटर किलर ऑफ किलर्स' भी वीकेंड वॉच के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें तीन अलग टाइम पीरियड के तीन अलग योद्धाओं की कहानी दिखाई गई है. मेकर्स ने इस मूवी को और भी दिलचस्प बनाने के लिए गजब का सिनेमैटिक इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया है. जिओ हॉटस्टार पर मौजूद इस साइंस फिक्शन फिल्म को तो एक बार आपको जरूर देखना चाहिए.
डिटेक्टिव सीरीज 'वेक अप डेड मैन: अ नाइव्स आउट मिस्ट्री' भी इस लिस्ट का हिस्सा है. मेकर्स ने इसकी कहानी को और भी भयानक और डरावना बना है जहां बेनोइट ब्लैंक की भूमिका में डेनियल क्रैग कैथोलिक चर्च में हुए मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाने वाले हैं. नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल इस सीरीज में डेनियल क्रैग के अलावा ग्लेन क्लोज, जोश ब्रोलिन, मिला कुनिस, जेरेमी रेनर, केरी वाशिंगटन, एंड्रयू स्कॉट, जोश ओ'कॉनर, कैली स्पैनी, डेरिल मैककॉर्मैक और थॉमस हैडेन चर्च ने अहम भूमिका निभाया है.
क्लिंट बेंटले के निर्देशन पर बनी 'ट्रेन ड्रीम्स' भी इस साल रिलीज हुई बेहतरीन हॉलीवुड फिल्मों में से एक है. इसमें एक मिडल क्लास परिवार और उनके जीवन के संघर्षों के बारे में दिखाया गया है. ये अमेरिकन ड्रामा नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है. बता दें, इसमें जोएल एडगर्टन, फेलिसिटी जोन्स, क्लिफ्टन कॉलिन्स जूनियर, केरी कॉन्डन, और विलियम एच. मैसी जैसे स्टार्स को देखा गया है.
इस साल की बेस्ट हॉलीवुड फिल्मों की बात हो और उसमें 'फ्रैंकनस्टाइन' का नाम न आए, ये ना इंसाफी होगी. ऑस्कर आइसक ने विक्टर फ्रैंकनस्टाइन के रोल में तो जैसे कमाल ही कर दिया है. उनके इंटेंस परफॉर्मेंस ने ऑडियंस के दिल में जगह बना ली. अब आप अपने घर बैठे नेटफ्लिक्स पर इसे एंजॉय कर सकते हैं.
पोपुलर के पॉप गर्ल ग्रुप की ये एनिमेटेड फिल्म 'के पॉप डेमन हंटर्स' भी इसी साल रिलीज हुई. फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है और आप अंत तक बने रहेंगे. इस एनिमेटेड फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.