Independence Day 2025: देशभक्ति से लबरेज हैं बॉलीवुड फिल्मों के ये शानदार डायलॉग्स, सुनकर खड़े हो जाते हैं रौंगटे
'राजी' में आलिया भट्ट को अंडरकवर रॉ एजेंट के रोल में देखा गया था. फिल्म में उनका एक बढ़िया डायलॉग था, 'वतन के आगे कुछ भी नहीं, खुद भी नहीं...' इस डायलॉग को सुनकर आपको अपने देश के लिए कुछ कर गुजर जाने की चाहत होगी. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर जरूर देखें.
'फर्ज और फर्जी में एक मात्रा का अंतर होता है...अगर मैं अपने देश..अपने भाईयों के लिए अब नहीं लड़ा तो मैं अपने ही नजरों में एक फर्जी बनकर रह जाऊंगा.' विक्की कौशल का ये डायलॉग उनकी फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की है'. इस डायलॉग के जरिए भारतीय सेना के देशभक्ति और बहादुरी का बहुत ही शानदार तरीके से प्रमाण दिया गया है. जी 5 पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं.
2001 में रिलीज हुई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' में सनी देओल का डायलॉग आज भी हर हिंदुस्तानी के दिल में बसा है. फिल्म में तारा सिंह यानी सनी देओल ने कहा था, 'हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा'. फिल्म की कहानी इंडिया–पाकिस्तान पार्टीशन के दौरान तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी पर बेस्ड है. थिएटर्स में इस फिल्म ने जबरदस्त परफॉर्म किया था. आप इसे घर बैठे जी 5 में अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.
'एक सच्चे देशभक्त को आप फौज से निकाल सकते हैं लेकिन उनके दिल से देशभक्ति नहीं निकाल सकते'. भाईजान की फिल्म 'जय हो' का ये डायलॉग सुनकर आपकी रगों में देशभक्ति का लहू बहने लगेगा. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
2005 में स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे के जीवन पर आधारित आमिर खान स्टारर फिल्म 'मंगल पांडे: द राइजिंग' रिलीज हुई थी. इसमें अभिनेता का डायलॉग 'ये आजादी की लड़ाई है, गुजरे हुए कल से आजादी...आने वाले कल के लिए.' इस डायलॉग के जरिए हर एक हिन्दुस्तानी को अपने हक के लिए और बेहतरी भविष्य के लिए लड़ने की सीख दी गई है. ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
अक्षय कुमार की फिल्म 'हॉलिडे: अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' का एक डायलॉग है जिसमें एक्टर कहते हैं, जब वहां बॉर्डर पर लोग अपनी नींद की परवाह किए बिना जागते हैं, तब तुम्हें यहां शहर में चैन की नींद आती है.' इस डायलॉग से फिल्म के मेकर्स हमें ये एहसास दिलाते है कि भारत का हर एक नागरिक देश के बॉर्डर पर खड़े जवानों के वजह से ही सुरक्षित है. ये फिल्म आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'मुझे स्टेट्स के नाम ना सुनाई देते हैं ना दिखाई देते हैं, सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है... इंडिया'. चक दे इंडिया में शाहरुख खान के इस दमदार डायलॉग ने ये साबित कर दिया है कि जाती, भाषा, शहर, राज्य के ऊपर भी एक चीज है और वो है हमारा देश. अपने देश के लिए सभी को सांस्कृतिक और राजनीतिक मदभेद भूलकर एक साथ खड़े रहना चाहिए.