Wedding Photos: फेयरीटेल स्टाइल में ‘गंदी बात’ फेम Saba Saudagar ने रचाई शादी, सुर्ख लाल जोड़े में अप्सरा सी खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस
फेमस एक्ट्रेस सबा सौदागर अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. एक्ट्रेस ने गोवा में एक फेयरीटेल वेन्यू में अपने बॉयफ्रेंड चिंतन शाह से शादी की है.
सबा सौदागर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह किसी लाल परी से कम नहीं लग रही हैं.
अपनी शादी में सबा ने सुर्ख लाल रंग का जोड़ा पहना था. उन्होंने अपनी शादी के लिए सीक्विन रेड लहंगा चुना, जिसे उन्होंने एक लंबे दुपट्टे से स्टाइल किया था.
सबा ने अपने ब्राइडल लुक को कुंदन की ज्वेलरी से पूरा किया था. नेकलेस, मांग टीका, माथा पट्टी, चूड़ा और गोल्डन कलीरों ने उनके दुल्हन के अवतार को अच्छे से मैच किया था. वहीं, चिंतन व्हाइट शेरवानी में अपनी वाइफ के साथ जच रहे थे.
सबा ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में खुलासा किया कि वह चिंतन के साथ हनीमून पर यूरोप जाने की प्लानिंग कर रही हैं.
सबा सौदागर और चिंतन शाह ने शादी से पहले एक-दूसरे को करीब 6 सालों तक डेट किया है.
बात करें सबा की प्रोफेशनल लाइफ की तो उन्हें पहचान वेब सीरीज ‘गंदी बात’ से मिली है. हालांकि, वह ‘बू सबकी फटेगी’ और ‘क्रैकडाउन’ जैसे ओटीटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं.
वहीं सबा सौदागर के पति चिंतन शाह एक फेमस डायरेक्टर और राइटर हैं. उन्होंने कई वेब शोज में काम किया है.