‘मिर्जापुर 3’ के बाद इन वेब शो के अगले पार्ट का है सभी को बेसब्री से इंतजार, लिस्ट में ये सीरीज हैं शामिल
लिस्ट में पहला नाम ‘फैमिली मैन’ सीजन 3 का है. इसके पहले दोनों पार्ट कमाल के रहे हैं. खबर है कि फैमिली मैन सीजन 3 की शूटिंग चल रही है और वह जल्द रिलीज हो सकती है.
‘दिल्ली क्राइम’ के पहले सीजन में निर्भया केस की कहानी दिखाई गई थी. वहीं इसके सीजन 2 में कच्छा-बनियान गैंग की स्टोरी थी. इसके तीसरे पार्ट में भी क्राइम की सच्ची कहानी दिखाई जाएगी, हालांकि अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है.
वेब सीरीज ‘असुर’ के भी दोनों पार्ट्स को खूब पसंद किया गया था. दोनों में क्राइम की खौफनाक दास्तां दिखाई गई थी. इसके अगले पार्ट का भी इंतजार किया जा रहा है.
एक और वेब सीरीज आई थी ‘पाताल लोक’. इस सीरीज में भी असुर की तरह क्राइम ही क्राइम देखने को मिला था. वेब सीरीज में जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
एमएक्स प्लेयर पर बॉबी देओल की वेब सीरीज आई थी ‘आश्रम’. इसमें पाखंडी बाबाओं की स्टोरी दिखाई गई थी. बॉबी देओल के किरदार को खूब सराहना मिली थी. अब आश्रम के चौथे सीजन का इंतजार किया जा रहा है.
थ्रिलर वेब सीरीज ‘तनाव’ भी इसी लिस्ट में शामिल है. ‘तनाव’ का सीजन 2 इसी साल 12 सितंबर को सोनी लिव पर रिलीज होने वाला है.
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘खाकी द बिहार चैप्टर 2’ बिहार में होने वाले अपराध के सफाए पर बनी है. इस वेब शो के भी अगले पार्ट का इंतजार है.