फिल्मों के लिए इस हसीना ने छोड़ दिया था टीवी का हिट करियर, सुपस्टार्स के संग किया काम, लेकिन नहीं चमकी किस्मत
टीवी की नागिन के नाम से मशहूर इस अभिनेत्री का नाम है मौनी रॉय. मौनी ने अपने करियर की शुरुआत एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी. बाद में वह टीवी की एक बड़ी स्टार बन गईं.
एक समय पर मौनी रॉय टेलिविजन पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में शामिल थीं. उनके टीवी शो खूब हिट होते थे और जमकर टीआरपी मिलती थी.
मौनी रॉय ने 2006 में एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. जिसमें उन्होंने पुलकित सम्राट और आकाशदीप सहगल के साथ कृष्णा तुलसी का किरदार निभाया था.
इसके बाद वह पौराणिक टीवी सीरीज ‘देवों के देव...महादेव’ में मोहित रैना के साथ सती का किरदार निभाकर मशहूर हुईं और बाद में एकता कपूर के टीवी शो नागिन के साथ टीवी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गईं.
मौनी रॉय ने बाद में टेलीविजन में अपना सफल करियर छोड़कर बॉलीवुड का रुख किया. उन्होंने अक्षय कुमार के साथ ‘गोल्ड’ के जरिए बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की.
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. इसके बाद मौनी ने ‘रोमियो अकबर वाल्टर’, ‘मेड इन चाइना’, ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ और ‘वेले’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. हालांकि ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं.
मौनी की आखिरी हिट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन-शिवा’ थी जिसमें उन्होंने विलेन ‘जुनून’ की भूमिका निभाई थी. उनकी एक्टिंग को फैंस ने खूब पसंद किया.
हालांकि फिर भी इन 6 सालों में मौनी रॉय की किस्मत बॉलीवुड में नहीं चमकी और वह टॉप स्टार बनने में असफल रहीं.
एक्टिंग के अलावा मौनी ‘केजीएफ चैप्टर 1’ से ‘गली गली’ और अन्य फिल्मों में अपने आइटम नंबर के लिए भी जानी जाती हैं.
मौनी कि नेटवर्थ की बात करें तो वह प्रति फिल्म 3 करोड़ रुपये चार्ज करती है और उनकी कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपये है. मौनी ने बिजनेसमैन सूरज नांबियार संग शादी की है.