'शादी से पहले फिजिकल नहीं होना..', बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट ने बताई थी चौंकाने वाली वजह
वो हसीना कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस ओटटी 3 फेम सना सुल्तान हैं. उन्होंने Filmymantra को दिए इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे.
इंटरव्यू में सना ने आजकल फेल हो रहे रिलेशनशिप पर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था रिलेशनशिप आजकल फेल इसलिए होते हैं, क्योंकि लोगों को शादी के बाद जो करना चाहिए वो पहले कर लेते हैं.
सना ने कहा कि शादी से पहले फिजिकल होने वाली चीज शायद ऊपरवाले को भी पसंद नहीं आती. फिर शादी बनी ही क्यों हो.
एक्ट्रेस ने कहा कि अगर आपका प्यार सच्चा है तो शादी से पहले फिजिकल रिलेशन बनाने की जरूरत ही क्य़ा है.
सना ने बताया कि पहले की शादियां इसलिए ज्यादा चल जाया करती थीं क्योंकि पहले के लोग निकाह से पहले इन सब चीजों में नहीं पड़ते थे.
उन्होंने कहा कि अगर आप ये फैसला लेते हैं कि शादी से पहले फिजिकल रिलेशन नहीं बनाओगे तो यकीन मानो शादी के बाद आप बहुत खुश रहोगे.
एक्ट्रेस ने कहा कि खुद पर कंट्रेल रखना जरूरी है, रिलेशनशिप जितना प्योर रखोगे भगवान आपको उतना ब्लेस करेंगे. आपको बता दें कि सना ने ये बातें तब कही थीं, जब उनकी शादी नहीं हुई थी, अब वो शादीशुदा हैं.