बागबान से लेकर हम साथ-साथ हैं तक, इन फिल्मों में कूट-कूटकर भरा है फैमिली ड्रामा, इस वीकेंड पर देख डालिए परिवार के साथ
'बागबान' एक बुज़ुर्ग पति-पत्नी की कहानी है, जिन्हें रिटायरमेंट के बाद उनके बच्चे अकेला छोड़ देते हैं. बच्चों को माता-पिता की जरूरत समझ नहीं आती और पैसों व जिम्मेदारी से बचने लगते हैं. फिल्म दिखाती है कि पति-पत्नी एक-दूसरे का साथ देकर हर मुश्किल झेलते हैं. यह कहानी सिखाती है कि बड़ों की इज्जत करना, उनका ख्याल रखना और परिवार की जिम्मेदारी निभाना बहुत जरूरी है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
'हम आपके हैं कौन' एक बड़े परिवार की प्यार भरी कहानी है. फिल्म में शादी, रस्में और घर की खुशियां दिखाई गई हैं, जहां सब लोग मिलजुलकर रहते हैं. कहानी में प्यार और त्याग की परीक्षा तब होती है, जब परिवार की खुशी के लिए अपने दिल की बात दबानी पड़ती है. फिल्म सिखाती है कि रिश्तों में समझ, बलिदान और परिवार की खुशी सबसे ऊपर होती है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'विवाह' एक अरेंज मैरिज की कहानी है. इसमें लड़का-लड़की धीरे-धीरे एक-दूसरे को समझते हैं, बात करते हैं और भरोसा बनता है. परिवार का साथ और संस्कार इसमें अहम भूमिका निभाते हैं. जब मुश्किल समय आता है, तब उनका प्यार और ज़िम्मेदारी की भावना सामने आती है. फिल्म यह सिखाती है कि सच्चा प्यार दिखावे से नहीं, बल्कि धैर्य, सम्मान, त्याग और निभाने से बनता है. इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.
'कभी खुशी कभी' गम एक अमीर परिवार की कहानी है, जहां घमंड और परंपराओं की वजह से घर टूट जाता है. घर के मुखिया अपने बेटे की लव मैरिज को नहीं मानते और इसी कारण बेटा घर से दूर हो जाता है. कई साल बाद मां का प्यार, भाई का साथ और सब्र से परिवार फिर से जुड़ता है. फिल्म बताती है कि माफी, समझदारी और आपस में बात करने से रिश्ते सुधर सकते हैं और परिवार दोबारा एक हो सकता है. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'कभी अलविदा ना कहना' शादीशुदा रिश्तों में आई नाखुशी और उलझनों की कहानी है. फिल्म में दो ऐसे लोग हैं जो अपनी-अपनी शादी में खुश नहीं हैं और इसी वजह से एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं. यह फिल्म गलत फैसलों के असर दिखाती है और समझाती है कि बिना बात किए और सच बताए रिश्ते टूटने लगते हैं. आखिर में कहानी यही कहती है कि रिश्तों को बचाने के लिए ईमानदारी, खुलकर बात करना और अपनी जिम्मेदारी निभाना बहुत जरूरी है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
हम साथ-साथ हैं एक बड़े परिवार की कहानी है, जहां सब लोग मिलजुलकर और प्यार से रहते हैं. लेकिन कुछ गलतफहमियों और चाल की वजह से घर में परेशानी आ जाती है.
फिल्म ये बताती है कि परिवार में साथ रहना, एक-दूसरे का ख्याल रखना और रिश्तों को निभाना सबसे जरूरी होता है. इसमें घर की परंपराएं और रोज की जिंदगी भी दिखाई गई है.इसे आप जी5 पर देख सकते हैं.