Dhurandhar OTT Release: थिएटर के बाद ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी 'धुरंधर', आ गई डिटेल
जो लोग घर बैठे आराम से ‘धुरंधर’ को देखना चाहते हैं, उनके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने फिल्म मेकर्स के साथ एक बड़ी रकम इसके राइट्स की डील की है.
बता दें कि ये फिल्म अगले साल जानी जनवरी 2026 में रिलीज होगी. जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन घंटे से ज्यादा की ड्यूरेशन वाली ‘धुरंधर’ नेटफ्लिक्स पर 30 जनवरी से स्ट्रीम कर सकती है. हालांकि इस बारे मेकर्स या प्लेटफॉर्म ने कुछ भी अभी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है.
खबरों के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 130 करोड़ रुपये में फिल्म के डिजिटल अधिकार हासिल कर लिए हैं, जिससे यह रणवीर सिंह की फिल्म का अब तक का सबसे महंगा सौदा बन गया है. स्ट्रीमिंग के जरिए दर्शक फिल्म को हाई-डेफिनिशन क्वालिटी में देख सकेंगे, जिसमें सभी एक्शन सीक्वेंस और कहानी के ट्विस्ट पूरी क्लियरिटी के साथ प्रेजेंट किए जाएंगे.
इन सबके बीच ‘धुरंधर’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस की बात करें तो ये बमफाड़ कमाई कर रही है और हर दिन बड़ी बड़ी फिल्मों को धूल चटाकर नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है.
बता दें कि ‘धुरंधर’ ने 28 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी. इसके बाद इस फिल्म ने दूसरे दिन 14.29 फीसदी की ग्रोथ के साथ 32 करोड़ कमाए और फिर तीसरे दिन इसने 34.38 फीसदी का उछाल दिखाते हुए 43 करोड़ कमाए. वहीं चौथे दिन इसने 45.93 फीसदी की गिरावट के बाद 23.25 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद इस फिल्म ने 5वें दिन 27 करोड़, 6ठे दिन 27 करोड़ और 7वें दिन भी 27 करोड़ का कारोबार किया.
इसी के साथ ‘धुरंधर’ की एक हफ्ते की कुल कमाई 207.25 करोड़ रुपये हो गई. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफते में पहले हफ्ते से भी ज्यादा कमाई की है.
बता दें कि ‘धुरंधर’ ने जहां 8वें दिन 32.5 करोड कमाए तो 9वें दिन 53 करोड़ और 10वें दिन सबसे ज्यादा 58 करोड़ का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया.
इसके बाद ‘धुरंधर’ ने हाईएस्ट ग्रॉसिंग सेकेंड मंडे का रिकॉर्ड अपने नाम किया और 30.5 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे मंगलवार भी इसका कलेक्शन 30 करोड़ रुपये रहा.इसी के साथ ‘धुरंधर’ की भारत में 12 दिनों की कुल कमाई अब 411.25 करोड़ रुपये हो गई है. ये फिल्म तीसरे वीकेंड तक 500 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई हैं.