एक वेब सीरीज के लिए करोड़ों की फीस लेते हैं ये मूवी एक्टर्स, जानें कौन है लिस्ट में नंबर 1 पर
भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लेकर क्रेज बहुत बढ़ चुका है. पहले कुछ गिने-चुने ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स थे और कुछ चुनिंदा एक्टर्स ही इसमें काम करते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स वेब सीरीज में काफी दिलचस्पी दिखाने लगे हैं.
बॉलीवुड छोड़ ओटीटी पर वेब सीरीज करने के लिए ये बॉलीवुड एक्टर्स तगड़ी फीस लेते हैं. आइए जानते हैं कौन सा बॉलीवुड एक्टर ओटीटी पर काम करने के लिए सबसे ज्यादा फीस लेता है.
ओटीटी के सबसे पॉपुलर एक्टर पंकज त्रिपाठी सेक्रेड गेम्स 2 और मिर्जापुर में अपने परफॉर्मेंस से तहलका मचा चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने सेक्रेड गेम्स' के लिए 12 करोड़ रुपए और 'मिर्जापुर' के दूसरे सीजन के लिए 10 करोड़ रुपए लिए थे.
ओटीटी के स्टार्स की बात हो और मनोज वाजपेयी की बात न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. खबरों के मुताबिक, द फैमिली मैन के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपए लिए थे.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी ओटीटी का नामी चेहरा हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने सेक्रेड गेम्स 2 के लिए 10 करोड़ रुपए लिए थे.
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने सेक्रेड गेम्स 1 से ओटीटी पर अपना डेब्यू किया था. खबरों के मुताबिक, इस सीरीज के लिए उन्हें 15 करोड़ रुपए मिले थे.
अगर आपको लगता है कि इस लिस्ट में सिर्फ एक्टर्स का नाम है तो ऐसा नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका आप्टे को सेक्रेड गेम्स के लिए और समांथा रुथ प्रभु को द फैमिली मैन 2 के लिए 4 करोड़ रुपए दिए गए थे.
अब आप सोच रहे होंगे कि इस लिस्ट में टॉप पर कौन है? आपकी इस बैचेनी को खत्म करते हुए हम आपको बता दें कि koimoi.com की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन को उनकी डेब्यू वेब सीरीज रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस के लिए 125 करोड़ रुपए मिले थे. हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.