Raj Kumar Rao Story: जब 25 लड़कों ने जमकर की थी राजकुमार राव की धुनाई, जानिए एक्टर की लाइफ का दिलचस्प किस्सा
राजकुमार राव ने हरियाणा के गुरुग्राम से आकर बॉलीवुड में अपनी आपको स्थापित किया है. आज एक्टर की उम्दा एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने हैं.
एक्टर पहली बार फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ में नजर आए थे और अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ दी थी.
लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको उनकी प्रोफेशनल नहीं पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं. जब उन्होंने 25 जाट लड़कों ने एक लड़की के लिए खूब मार खाई थी.
इस बात का जिक्र राजकुमार राव ने खुद एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि जब वो गुड़गांव के मॉर्डन फैंसी ब्लू बेल्स स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे तो वहां एक दिन मैंने एक लड़की को बास्केटबॉल खेलते हुए देखा और मैं उसपर फिदा हो गया.
फिर कुछ दिन के बाद मेरी उस लड़की से दोस्ती हो गई और हमने डेटिंग भी शुरू कर दी. लेकिन तब मैं ये नहीं जानता था कि उस लड़की का पहले से एक बॉयफ्रेंड था और उस बॉयफ्रेंड को हमारे बारे में पता चला तो वो उसे 25 जाट लड़कों के साथ मिलकर मुझे खूब मारा.