Wedding Album: नील ने ऐश्वर्या से उज्जैन में रचाई शादी, हल्दी-मेहंदी से लेकर फेरों तक की इनसाइड वेडिंग एल्बम
Neil Bhatt And Aishwarya Sharma Wedding Album: टीवी शो गुम हैं किसी के प्यार में (Gum Hai Kisiky Pyaar Mein) लीड रोल में नजर आ रहे नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा (Neil Bhatt And Aishwarya Sharma) ने रीयल लाइफ में सात फएरे ले लिए हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि ये दोनो सीरियल में भी पति-पत्नी के किरदार में दिखाई देते हैं.
शादी की तस्वीरों को दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि नील अपनी दुल्हनिया की मांग में सिंदूर भर रहे हैं और इस दौरान ऐश्वर्या के एक्सप्रेशंस भी देखने लायक हैं.
लंबे इंतजार के बाद नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा उज्जैन में शादी के बंधन में बंध गए. फैंस को इस शादी का काफी बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में तस्वीरें सामने आते ही काफी तेजी से वायरल हो गई हैं.
अपनी शादी के दिन जहां अभिनेत्री ने लाल रंग का 'बंधनी' लहंगा पहना है और अपने लुक को पारंपरिक रखा है, वहीं उनके राजकुमार नील ने सफेद धोती और कुर्ता के साथ एक दोशाला पहनी थी
अपनी शादी को नील भट्ट ने खूब इंजॉय किया. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि नील अपनी शादी में तमाम रिश्तेदारों के साथ खूब डांस और मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
शादी से पहले 29 नवंबर 2021 को नील और ऐश्वर्या की हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई थी. हल्दी की रस्म की तमाम तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल हुए थे.
वहीं, 28 नवंबर 2021 को ऐश्वर्या की मेहंदी सेरेमनी थी. एक्ट्रेस ने इस रस्म की कुछ तस्वीरे अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की थीं.
इन फोटोज में वह हरे रंग के शरारा में काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखते हुए सिर्फ एक बिंदी से खुद को निखारा था.