Nausheen Ali Sardar: देखिए कितनी बदल गईं हैं ‘कुसुम’ फेम नौशीन अली सरदार, तस्वीरें देखकर आप मुश्किल से पहचान पाएंगे
सोनी टीवी के मशहूर सीरियल ‘कुसुम’ से हर घर में पहचान बनाने वाली नौशीन अली सरदार बिलकुल बदल चुकी हैं. उनके लुक में ऐसा बदलाव आया है कि उन्हें पहचानना बहुत मुश्किल हैं. आप भी उनकी तस्वीरें देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे.
नौशीन पहली बार साल 2001 में कुसुम सीरियल में दिखाई दीं थी. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी. इस सीरियल में उनके किरदार को इतना पसंद किया गया कि वो रातो-रात फेमस हो गईं.
नौशीन, ईरानी मूल की मां और पंजाबी पिता की बेटी हैं. उनकी परवरिश कैथोलिक सोसाइटी में हुई. और मुबई से उन्होंने आगे की पढ़ाई की.
लेकिन अपने डेब्यू सीरियल लेकर अब तक नौशीन के लुक में खासा बदलाव आया है. नौशीन इतना बदल गईं है कि उन्हें पहचानना तक मुश्किल हैं. खबरों की माने तो उनके लुक में आए बदलाव की वजह सर्जरी है. दरअसल साल 2003 में उनका एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया था. इस दुर्घटना में उनकी नाम पर चोट आई. साथ ही स्कल और कॉलर बोन में फ्रेक्चर हो गया था जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी.
अपने बदले हुए लुक को लेकर हुए सवाल पर नौशीन ने कहा था कि ‘अब पहले जैसा दिखना पॉसिबल नहीं है क्योंकि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है. इंसान भी अलग दिखने लगता है, अगर किसी को लगता है कि मैं आज भी पहले जैसी दिख सकती हूं तो ऐसा नहीं हो सकता.’
आपको बता दें कि नौशीन ने ‘कुसुम’ के अलावा ‘अलादीन’, ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘मिस्टर एंड मिसेज टीवी’, ‘जाना ना दिल से दूर’ जैसे कई सीरियल किए हैं.