SidNaaz: क्या टूट गई है सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल की जोड़ी? कुछ वक्त पहले उड़ी थी शादी की अफवाह
‘बिग बॉस 13’ के मोस्ट फेवरेट जोड़ी सिडनाज यानी सिद्धार्थ शुक्ला और सिडनाज़ को लेकर बड़ी खबर आ रही है, खबरों की माने तो दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है. इनके बीच अब पहले जैसा कुछ नहीं है. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज पहली बार सलमान खान के रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ में मिले थे. दोनों ने ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लिया था. इस शो में दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली थी
बिग बॉस में इस जोड़ी को इतना प्यार मिला कि लोगों ने उन्हें प्यार से ‘सिडनाज़’ कहना शुरू कर दिया था. लोगों को शो में इनकी प्यार भरी लड़ाई और नोक झोंक खूब पसंद आई थी.
शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर काफी पजेसिव हो गई थी, जो शो में भी साफ दिखा. शहनाज ने नेशनल टेलीविजन पर सिद्धार्थ के लिए अपने प्यार को जाहिर किया था. वो अक्सर कहती थी कि उन्हें सिद्धार्थ का आदत हो गई है.
शो में दोनों की बढ़ती दोस्ती और शहनाज के पजेसिवनेस को देखते हुए शो के होस्ट सलमान खान ने भी सिद्धार्थ को चेताया था और इस रिश्ते को सावधानी से निभाने के लिए कहा था. शहनाज ही नहीं सिद्धार्थ भी उन्हें पसंद करने लगे थे.
सिद्धार्थ और शहनाज ने अपनी दोस्ती को शो के बाहर भी जारी रखा. कई बार ये दोनों एकसाथ स्पॉट किए गए. सिडनाज की जोड़ी ने शो से बाहर आकर टोनी कक्कड़ का गाना ‘शोना मेरे शोना’ भी किया
कुछ समय पहले सिद्धार्थ और शहनाज की शादी की अफवाह भी उडी थी. लेकिन बाद में पता चला कि ये तस्वीर फोटोशॉप से बनाई गई है. फैंस इनकी जोड़ी को लेकर बहुत इमोशनल हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों का रिश्ता टूट गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्रेक-अप की वजह सिद्धार्थ शुक्ला का गुस्सा है.