Munmun Dutta का दिलकश अंदाज हर बार ढाता है कहर, यूं हीं नहीं बबीता जी पर फिदा हैं जेठालाल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जैसे ही सोशल मीडिया पर उनका और राज अनादकट यानि टप्पू का नाम जुड़ा तो ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. (फोटो – सोशल मीडिया)
खैर अब मुनमुन दत्ता और राज अनादकट दोनों ने ही इस पर अपनी अपनी बात कह दी है और इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. वैसे हम अपनी इस रिपोर्ट में मुनमुन और राज को लेकर बात नहीं करेंगे बल्कि बात होगी बबीता के स्टाइल की. (फोटो – सोशल मीडिया)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी हैं बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश और मुनमुन दत्ता भी हुबहू ऐसी ही हैं. जी हां...बबीती जी ऑन स्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफ स्क्रीन भी पूरे स्टाइल में रहती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. और इन्हीं तस्वीरों से साफ हो जाता है कि फैशन मुनमुन दत्ता से है. (फोटो – सोशल मीडिया)
इंडियन लुक की बात करें या फिर वेस्टर्न अंदाज... मुनमुन दत्ता हर स्टाइल में कहर ढाती है और इस बंगाली बाला पर हर आउटफिट खूब जचता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
तभी तो हम कह रहे हैं कि बबीता जी को देखकर जेठालाल यू हीं आहें नहीं भरते...कुछ तो बात है मुनमुन दत्ता में कि उन्हें देख जेठालाल खिल जाते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)