Mithun Chakraborty की बहू Madalsa Sharma हैं हुस्न परी, ये खूबसूरत तस्वीरें हैं इस बात का सबूत
मिथुन चक्रवर्ती की बहू और टीवी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं.
मदालसा शर्मा बेहद ही खूबसूरत हैं और इसका सबूत इंस्टग्राम पर मौजूद उनकी तस्वीरें हैं. मदालसा कोई भी आउटफिट पहनती हैं तो उन पर खूब जंचता है.
मदालसा शर्मा येलो लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही हैं. ऐसे में उनकी तस्वीरों से फैंस के लिए नजरें हटा पाना उनके लिए मुश्किल हो गया है.
मदालसा शर्मा पर येलो कलर काफी खिलता है. एक्ट्रेस इस कलर की साड़ी पहनें या फिर कोई और आउटफिट फूल जैसी खिल उठती हैं.
मदालसा शर्मा को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी अनुपमा में काव्या की भूमिका निभाकर मिल रही है. पहले शो में काव्या को नेगेटिव कैरेक्टर में दिखाया गया था.
हालांकि अब अनुपमा में काव्या के कैरेक्टर को काफी पॉजिटिव कर दिया गया है. काव्या को अब ज्यादातर अनुपमा का साथ देते हुए देखा जा रहा है.
जब अनुपमा की शुरुआत हुई थी उस दौरान काव्या ने एक ऐसा कैरेक्टर प्ले किया था, जिसमें वो खुद शादीशुदा होते हुए एक शादीशुदा शख्स से प्यार कर बैठती है.
उसके बाद काव्या अपने पति को तलाक देकर वनराज से शादी करने की हर कोशिश करती है और बाद में वो इसमें सफल भी हो जाती है.