'कॉफी विद करण 7' का हिस्सा नहीं बनेंगी सुहाना ख़ान, करण जौहर ने किया साफ इनकार
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान लोकप्रिय शो 'कॉफी विद करण' सीजन 7 से डेब्यू नहीं करेंगी ये बात करण जौहर ने साफ कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स थीं कि सुहाना 'द आर्चीज' की टीम के साथ करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीज़न 7 में शिरकत कर सकती हैं.
अब शो के होस्ट करण ने सुहाना के 'द आर्चीज' गैंग के साथ शो में डेब्यू करने की सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, यह सच नहीं है.
बात करें सुहाना की पॉपुलैरिटी की तो शाहरुख की लाडली बेटी किसी एक्ट्रेस कम फेमस नहीं हैं. सुहाना की फोटोज़ आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
सुहाना की मल्टी स्टारर फिल्म अगले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 2023 में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के साथ सुहाना और खुशी बॉलीवुड में अपना कदम रख रही हैं.
वहीं बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी किसी पॉपुलर स्टार से कम नहीं हैं. खुशी और सुहाना दोनों ही विदेश में पढ़ाई कर रही हैं.