Aadhar Card Update: आधार कार्ड पर लगी फोटो करें अपडेट, पसंदीदा फोटो लगाए, ये है प्रोसेस
अगर आपको आधार पर लगी फोटो पसंद नहीं है तो आप भी इसे चेंज करवा सकते हैं. कई लोगों को अपने आधार कार्ड में लगी तस्वीर पसंद नहीं होती है.
आधार कार्ड में फोटो बदलने की कोई ऑनलाइन प्रोसेस (online process) नहीं है तो नजदीकी आधार केंद्र में जाकर आप यह प्रोसेस पूरा कर सकते हैं.
सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग इन करना होगा और आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इस आधार नामांकन फॉर्म को भरकर इसे निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जमा करें.
आधार नामांकन केंद्र पर कर्मचारी आपकी Biometric Details लेंगे. आधार नामांकन केंद्र का कर्मचारी आपका फोटो लेगा. अब आधार नामांकन केंद्र का कर्मचारी शुल्क के रूप में 25 रुपये+GST लेकर नया फोटो अपडेट करेगा.
आधार नामांकन केंद्र से आपको यूआरएन (URN) के साथ एक स्लिप मिलेगी .आप इस URN का उपयोग करके यह चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड फोटो बदला है या नहीं. कार्ड में फोटो के अपडेट होने के बाद, नए फोटो के साथ एक अपडेटेड आधार कार्ड डाउनलोड कर ले.