गोल्डन साड़ी और लाल चूड़ियां पहन शरमाईं मनीषा रानी, 7वीं तस्वीर पर अटका फैंस का दिल
मनीषा रानी का गोल्डन साड़ी में ग्लैमरस और रॉयल लुक देखते ही बन रहा है. उन्होंने इस पारंपरिक साड़ी को बेहद स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है जो उनकी खूबसूरती को और भी निखार रहा है.
मनीषा रानी का गोल्डन साड़ी में ग्लैमरस और रॉयल लुक देखते ही बन रहा है. उन्होंने इस पारंपरिक साड़ी को बेहद स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है जो उनकी खूबसूरती को और भी निखार रहा है.
साड़ी के साथ लाल चूड़ियों का कॉम्बिनेशन उनकी देसी लुक को और मजेदार बना रहा है. फोटो में उनका मेकअप बहुत ही नेचुरल लग रहा है. उनकी पिंक लिपस्टिक से उनकी सुंदरता और भी उभरकर सामने आ रही है.
माथे पर छोटी लाल बिंदी और खुले बालों ने उनके ट्रेडिशनल लुक को परफेक्ट कंप्लीट किया है. गले में पहना हुआ रेड और वाइट स्टोन वाला हार उनकी शाही साड़ी के साथ खूबसूरती से मैच कर रहा है.
मनीषा ने इस साड़ी को बेहद स्टाइलिश तरीके से पहना रखा है. उनका यह लुक शादियों के मौसम में एक परफेक्ट फैशन स्टेटमेंट शो कर रहा है.
उनका गोल्डन साड़ी लुक ट्रेडिशनल और मॉडर्न का शानदार कॉम्बिनेशन है.
मनीषा ने अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अदाकारा ने कैप्शन में लिखा- 'अब बोल भी दो अगर प्यार हो रहा है तो?'
फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं और कहा है कि मनीषा का यह देसी ग्लैमर लुक दिल को छू लेने वाला है. वहीं इस फैंस को उनके फोटो एलबम की 7वीं फोटो काफी खूबसूरत लग रही है. इस तस्वीर में मनीषा शर्माते हुए अपनी अदाएं दिखा रही हैं.