इन 7 हसीनाओं को 'धुरंधर' में किया नहीं किया गया नोटिस, लिस्ट में सारा अर्जुन से सौम्या टंडन तक शामिल
सारा अर्जुन ने 'धुरंधर' फिल्म में लीड रोल निभाया है. इस फिल्म में उन्हें रणवीर सिंह के अपोजिट देखा गया.उन्होंने फिल्म में हमजा की पत्नी यालिना की भूमिका निभाई थी.
'भाबीजी घर पर हैं' फेम सौम्या टंडन ने 'धुरंधर' फिल्म में रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना की वाइफ उल्फत हुसैन की भूमिका निभाई है.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली क्रिस्टल डिसूजा को फिल्म में 'शराफत' आइटम सॉन्ग में एक डांसर के तौर पर देखा गया था.
बालवीर रिटर्न्स और बिग बॉस फेम आयशा खान ने 'शराफत' गाने में क्रिस्टल डिसूजा के संग जमकर ताल से ताल मिलाया
धुरंधर फिल्म में अकाइशा वत्स भी नजर आईं. लेकिन मेन लीड्स की वजह से उन्हें ज्यादा नोटिस नहीं किया गया.
भाषा सुंबली को 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए जाना जाता है. उन्हें 'धुरंधर' फिल्म में वीना की भूमिका में देखा गया.
गीतांजलि गंजू धर एक एंकर होने के साथ-साथ होस्ट भी हैं. उन्होंने मेरी सहेली शो को होस्ट किया है. उन्हें 'धुरंधर' में शबनम की भूमिका में देखा गया.