साड़ी पहन, ज़मीन पर बैठ Jitendra संग Malaila Arora ने ऐसा किया डांस, उड़ गए Terence Lewis और गीता मां के भी होश
इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो 3 में होने वाली है डबल मस्ती और डबल हंगामा. क्यों....इसका जवाब इन तस्वीरों में हैं. आने वाले वीकेंड शो की कुछ तस्वीरें कृष्णा अभिषेक ने शेयर की हैं. जिनमें सेट पर मस्ती के कुछ लम्हें कैद हो गए हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
ऐसा ही एक लहमा ये भी है जिसमें मलाइका अरोड़ा और जीतेंद्र बने कृष्णा अभिषेक साथ नजर आ रहे हैं. वो भी जमीन पर बैठकर डांस करते हुए. (फोटो – सोशल मीडिया)
मलाइका अरोड़ा इस दौरान बेहद खूबसूरत डिजाइनर साड़ी में नजर आ रही हैं और इससे उनकी खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
जल्द ही इंडियाज़ बेस्ट डांसर 2 शुरु होने जा रहा है. और इसी के प्रमोशन के लिए शो के जज इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे. (फोटो – सोशल मीडिया)
इस शो में कृष्णा अभिषेक को तो आप जानते ही हैं वो कोई ना कोई गेटअप लेकर दर्शकों को हंसाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते. इस बार वो जीतेंद्र बनकर आए तो देखने वालों की हंसी ही नहीं रुकी. (फोटो – सोशल मीडिया)
जीतेंद्र बने कृष्णा ने शो के दूसरे जज गीता कपूर के साथ भी जमकर ठुमके लगाए. गीता कपूर पहले भी इस शो का हिस्सा बन चुकी है. (फोटो – सोशल मीडिया)
गीता कपूर और मलाइका अरोड़ा के साथ साथ टेरेंस लुइस भी इंडियाज बेस्ट डांसर को जज करने वाले हैं. कृष्णा ने उनके साथ भी जमकर डांस किया. (फोटो – सोशल मीडिया)