क्या Naga Chaitanya से तलाक के चलते हैदराबाद छोड़ देंगी Samantha? जानिए एक्ट्रेस का जवाब
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंथा की अपने पति नाग चैतन्य अक्किनेनी से अनबन हो गई है और दोनों का तलाक होने वाला है.
इन अफवाहों पर अब तक ना सामंथा ने और ना चैतन्य ने कोई रिएक्शन दिया है लेकिन इस सबके बीच सामंथा इन्स्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान अपने फैन्स से रूबरू हुईं.इस दौरान सामंथा के फैन्स ने उनसे पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल पूछे.
तलाक की खबरों के बीच एक फैन ने सामंथा से पूछा, क्या आप मुंबई शिफ्ट हो रही हैं?सामंथा ने कहा, मैं नहीं जानती कि ये अफवाहें कहां से शुरू हुई हैं लेकिन सौ तरह की अन्य अफवाहों के बीच ये भी सही नहीं है.हैदराबाद मेरा घर है और हमेशा मेरा घर रहेगा.हैदराबाद ने मुझे सबकुछ दिया है और मैं यहीं हंसी-खुशी अपनी ज़िंदगी बिताना चाहूंगी.
आपको बता दें कि सामंथा-चैतन्य की तलाक की अफवाहों ने तब जोर पकड़ा था जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अक्किनेनी सरनेम हटा दिया था. दोनों ने तलाक की खबरों पर अब तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है लेकिन कहा तो यहां तक जा रहा है कि इनके बीच काउंसलिंग की कोशिश तक नाकाम हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाग चैतन्य सामंथा को 50 करोड़ की एलिमनी तक देने को तैयार हो गए हैं. चैतन्य ने तलाक को लेकर उड़ रही अफवाहों पर केवल इतना कहा था कि ये सब बहुत दुखदाई है. हाल ही में जब नाग चैतन्य ने अपनी फिल्म लव स्टोरी की सक्सेस पार्टी दी तो भी सामंथा उससे नदारद थीं.आपको बता दें कि दोनों ने 2017 में गोवा में धूमधाम से शादी की थी.शादी में तकरीबन 10 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे.