गुलाबी फूलों वाला सूट पहनकर लाडली Inaaya Khemu के बर्थडे में पहुंचीं मामी Kareena Kapoor, देखते ही रह जाएंगे गालों की रंगत
बुधवार को कुणाल खेमू और सोहा अली खान की लाडली 4 साल की हो गई हैं. और घर की प्यारी सी इस बिटिया के जन्मदिन पर पूरा पटौदी परिवार एक साथ एक छत के नीचे जुटा.
इस दौरान यूं तो हर कोई बन ठन कर पहुंचा था लेकिन मामी करीना कपूर के अंदाज तो सबसे हसीन थे. गुलाबी फूलों का सूट पहनकर करीना ने स्टाइल को नए आयाम ही दे डाले.
क्या कोई सूट में भी स्टाइलिश लग सकता है. अगर ये सवाल आपके मन में भी उठता है तो करीना कपूर का ये लुक आपको जरूर देखना चाहिए. वेस्टर्न तो वेस्टर्न करीना तो इंडियन लुक में कमाल लगती हैं.
अलग लुक और उस पर बेबो के तेवर तो कमाल होते ही हैं अब ज़रा इनकी गालों की रंगत भी देख लीजिए.
करीना कपूर के आगे आगे चलते तैमूर और पीछे नैनी की गोद में जेह ने भी पार्टी को खूब इन्जॉय किया. तैमूर और इनाया दोनों की उम्र में 1 साल का अंतर है और दोनों एक दूसरे के साथ खूब खेलते हैं.
इस बर्थडे सेलिब्रेशन में करीना कपूर ही नहीं बल्कि पटौदी परिवार के और भी सदस्य मौजूद दिखे. सोहा और कुणाल के घर के बाहर मौसी सबा अली खान भी दिखीं.
सबा अली खान इस खास मौके पर पर्पल कलर की लॉन्ग मिडी में पहुंची थीं. अक्सर कैमरे से दूर रहने वालीं सबा अली खान ने इस दौरान पैपराजी को पोज भी दिए.
सबा अली खान और करीना कपूर के अलावा इब्राहिम अली खान भी पार्टी में पहुंचे और कजिन इनाया को बर्थडे विश किया.