Maanayata Dutt Birthday: बी ग्रेड फिल्मों को अलविदा कहकर मान्यता बनी थी संजय दत्त की तीसरी पत्नी, 20 लाख की इस डील के लिए हुई थी पहली मुलाकात
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का आज जन्मदिन है. वह 43 साल की हो गई हैं. वह संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं. उन्होंने संजय दत्त से साल 2008 में शादी की. ये शादी काफी चर्चा में रही थी. क्योंकि दोनों इस शादी को काफी निजी तरीके से गोवा में की थी.
मान्यता संजय दत्त से 19 साल छोटी हैं. मान्यता और संजय की शादी 7 फरवरी 2008 को गोवा में हुईं. शादी के दो साल बाद ही दोनों उनके जुड़वा बच्चे हुए.
मान्यता की संजय दत्त के साथ दूसरी शादी थी. उन्होंने साल 2005 में मिराज उर रहमान नाम के शख्स से शादी की थी. हालांके ये शख्स कौन आजतक किसी के सामने नहीं आया है.
संजय दत्त के साथ शादी से पहले मान्यता ने बी ग्रेड फिल्म 'लवर्स लाइक अस' में काम किया. इसमें वह निमित वैश्णव के अपॉजिट थीं.
साल 2008 में मान्यता ने कमाल आर खान की फिल्म देशद्रोही में काम किया था. इससे पहले उन्होंने साल 2003 में आई गंगाजल में आइटम नंबर किया था. प्रकाश झा ने उन्हें मान्यता नाम दिया था.
मान्यता का असली नाम दिलनाज शेख है. उनका जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ और वह दुबई में पली-बढ़ीं. उन्होंने फिल्म में सारा खान के नाम से एंट्री की थी.
फिल्मों में मान्यता दत्त का करियर कुछ खास नहीं रहा. कुछ एक आइटम सॉन्ग करने के बाद मान्यता ने बी और सी ग्रेड फिल्मों में काम भी किया था.
एक बार संजय दत्त ने मान्यता दत्त की ही फिल्म के राइट्स 20 लाख रुपए में खरीदे थे और तभी उनकी पहली मुलाकात संजय दत्त से हुई थी.
इस फिल्म के सिलसिले में संजय और मान्यता कई बार मिले और धीरे धीरे मुलाकातें दोस्ती में बदल गईं और प्यार हुआ. बाद में दोनों शादी कर ली. मान्यता संजय का काफी ध्यान रखती हैं और दोनों की केमेस्ट्री बेहतरीन है.