नानी का दिया हुआ दुपट्टा और नथ पहन पहाड़ी दुल्हन बनी थीं Yami Gautam, पहनी थी मां की 33 साल पुरानी साड़ी
यूं तो बॉलीवुड में बिग फैट वेडिंग्स की कमी नहीं ऐश्वर्या-अभिषेक से लेकर सोनम कपूर और आनंद आहूजा तक सभी की शादी का जश्न कई दिनों तक चलता रहा था. लेकिन यामी गौतम (Yami Gautam) ने आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ काफी सिंपल शादी की. वो भी काफी कम और करीबी लोगों की मौजूदगी में. (फोटो – सोशल मीडिया)
शादी के लगभग डेढ़ महीने बाद यामी ने इससे जुड़ी काफी बातें की हैं. ये एक सीक्रेट वेडिंग थी जिसके बारे में खुद यामी ने तस्वीर शेयर कर जानकारी दी थी. जैसे ही तस्वीर सामने आई तो यामी का वेडिंग लुक भी काफी वायरल हुआ था. (फोटो – सोशल मीडिया)
यामी गौतम शादी में बिल्कुल पहाड़ी दुल्हन लग रही थीं और उनके इस पहाड़ी लुक के पीछे हाथ था उनकी मम्मी और नानी का. जी हां..ये बात हम सब जानते हैं कि यामी ने शादी में अपनी मम्मी की 33 साल पुरानी साड़ी पहनी थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यामी ने साड़ी के साथ सिर पर जो दुपट्टा लिया था और जो नथ पहनी थी वो उनकी नानी ने उन्हें दी थी. जी हां...यामी गौतम की नानी ने काफी पहले ही उनके लिए ये पहाड़ी नथ खासतौर से तैयार करवाई थी. वो चाहती थीं कि यामी इसे शादी में पहने. (फोटो – सोशल मीडिया)
यामी गौतम ने इस बात का पूरा ध्यान रखा और शादी में पारंपरिक और खानदानी गहने पहने. पहाड़ी नथ तो यामी ने पहनी ही साथ ही उन्होंने अपनी नानी का दिया हुआ दुपट्टा फेरों के समय सर पर ओढ़ा था (फोटो – सोशल मीडिया)
यामी दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लगी थीं. जब उनकी तस्वीर सामने आई तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया था. खास बात ये है कि यामी ने शादी में मेकअप भी खुद ही किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)