Kartik Aaryan ने क्यों छिपा रखा है अपना सरनेम? वो सेलेब्स जिनके असली नाम शायद आप नहीं जानते!
कार्तिक आर्यन का अभी तक फिल्मों का एक स्टाइल रहा है. उन्हें रोमांटिक हीरो की इमेज देखा गया गया है, 2011 में प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले कार्तिक 22 नवंबर को अपना 31 वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने करियर में ज्यादातर फिल्मों में लवी डवी वाले किरदार निभाने वाले एक्टर की न्यू रिलीज्ड फिल्म धमाका की जमकर तारीफ हो रही हैं. कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के जरिए अपनी पुराने चॉकलेटी इमेज को तोड़ने में कामयाब हो पाए हैं. खैर अब जब कार्तिक आर्यन सुर्खियों में आए हैं, तो लोग उनके बारे में और ज्यादा जानने की इच्छा जता रहे हैं. अब ऐसे एक खुलासा हुआ है...खुलासा उनके सरनेम का. दरअसल कार्तिक आर्यन का पूरा नाम कार्तिक आर्यन तिवारी हैं. तो चलिए जानते है ऐसे ही और भी सेलेब्स के बारे में जिनका नाम कुछ और हैं लेकिन फिल्मी दुनिया में आते ही उन्होंने अपने नाम बदल लिए या फिर सरनेम हटा दिया.
रेखा: रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन हैं. लेकिन वो हमेशा अपने शॉर्ट नेम यानि रेखा से ही जानी जाती हैं. कुछ लोग कहते हैं रेखा ने अपने और अपने पति के खराब रिलेशन के चलते उनका सरनेम अपने नाम से हटा दिया था.
गोविंदा: गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा अरुण आहूजा है. मगर फिल्मी दुनिया में उन्होंने कभी अपने सरनेम का इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने अपने नाम को छोटा करके सिर्फ गोविंदा रख लिया.
अक्षय कुमार: अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है. अक्षय ने सिल्वर स्क्रीन पर माचोमैन की इमेज बनाने के लिए अपना नाम अक्षय रख लिया. क्योंकि इस नाम का मतलब था, 'कभी न नष्ट होने वाला.'
तब्बू: तब्बू का पूरा नाम तब्बसुम हाशमी है. हालांकि फिल्मी दुनिया में पॉपुलैरिटी की खातिर उन्होंने अपने नाम को छोटा करते हुए सिर्फ तब्बू कर दिया था.
जितेंद्र: जितेंद्र का रियल नाम रवि कपूर है. जितेंद्र ने तो न सिर्फ अपना सरनेम हटाया, बल्कि नाम भी बदल लिया. और बॉलीवुड में इसी नाम से लोगों के दिलों में बस गए.
रणवीर सिंह: रणवीर सिंह का पूरा नाम रणवीर सिंह भवनानी हैं. नाम छोटा करने लिए उन्होंने सरनेम हटा लिया था.