Kartikeya Wedding: एक्टर कार्तिकेय ने रचाई ग्रैंड साउथ इंडियन वेडिंग, आशीर्वाद देने पहुंचे Chiranjeevi
South Actor Kartikeya Wedding: Kartikeya: टॉलीवुड एक्टर कार्तिकेय गुम्माकोंडा (Kartikeya Gummakonda) ने गर्लफ्रेंड लोहिता के साथ शादी रचा ली है. इस शादी की कुछ तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.
शादी के इस सीजन में तमाम सितारे शादी के बंधन में बंध रहे हैं. इसी बीच एक्टर कार्तिकेय ने भी अपने फैंस को गुड न्यूज़ दे दी है.
कार्तिकेय ने साउथ इंडियन रीति रिवाजों से ही शादी रचाई है. दोनों की शादी तकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और इनके फैंस इन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं.
शादी में सुपरस्टार चिरंजीवी भी इस नए नवेले कपल को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे.
एक्टर ने इसी साल अगस्त महीने में उनसे सगाई की थी और नवंबर की शुरुआत में लोहिता को प्रपोज करते हुए उन्होंने फोटो शेयर कर शादी की डेट का ऐलान कर दिया था.
फिल्म 'आरएक्स 100' से पहचान बनाने वाले एक्टर कार्तिकेय गुम्माकोंडा ने अपनी पुरानी दोस्त लोहिता से शादी की है.
इनकी रिंग सेरेमनी में केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.
नवंबर महीने की शुरुआत में ही कार्तिकेय ने अपनी शादी की डेट का भी खुलासा कर दिया था.
उन्होंने मंगेतर को प्रपोज करते हुए अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें देखने के लिए मिल रहा था कि वो उन्हें घुटने पर बैठकर प्रपोज कर रहे हैं और लोहिता की भी खुशी का ठिकाना नहीं होता है.
कार्तिकेय और लोहिता ने 21 नवंबर को शादी की है. एक्टर ने गर्लफ्रेंड से पहली बार अपने दिल की बात 2010 में कही थी. तब से लेकर अब तक दोनों करीब 11 सालों तक रिलेशनशिप में रहे और एक-दूसरे को डेट करते रहे.