Kareena Kapoor ब्लू डेनिम और प्रिंटेड शर्ट पहनकर घर से निकलीं बाहर, काले चश्मों ने लुक को बना दिया खास
दूसरे बेटे जेह को जन्म देने के बाद अब करीना कपूर फिर से परफेक्ट फिगर में लौटने की काफी कोशिश कर रही हैं. और इसका असर अब दिखने भी लगा है.
आज करीना ब्लू डेनिम और प्रिंटेड शर्ट पहनकर घर से निकलीं तो बेहद खूबसूरत लगीं. ये आउटफिट बेबो पर काफी जच रहा था.
करीना ने बालों को खुला छोड़ा था और गोरे मुखड़े पर काला चश्मा उनके लुक में चार चांद लगा रहा था. करीना ने इस ओवरऑल लुक में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं.
हाल ही में करीना छोटे लाडले जेह के साथ भी घर के नीचे स्पॉट हुई थीं. करीना और तैमूर के साथ साथ अब जेह भी अपनी तस्वीरों को लेकर खूब सुर्खियों में हैं.
अक्सर घर के नीचे नैनी की गोद में जेह नजर आने लगे हैं. हालांकि शुरुआत में करीना ने बेटे का चेहरा फैंस से छिपाकर रखा था.
लेकिन सारा अली खान ने पापा सैफ अली खान के बर्थडे पर खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए जेह का चेहरा दिखा दिया था. जिसके बाद से जेह अक्सर पब्लिकली स्पॉट होते रहते हैं.