चार साल में ही टूट गई थी Kalki Koechlin-Anurag Kashyap की शादी, एक्ट्रेस ने बताई थी ये वजह
बॉलीवुड में रिश्तों का जुड़ना-टूटना आम बात है. एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap)का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही था. दोनों फिल्म देव डी के सेट्स पर करीब आए थे. इस फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप ही थे जबकि कल्कि इसमें मुख्य भूमिका निभा रही थीं.
कल्कि को 2009 में डेट करने से पहले अनुराग अपनी पहली पत्नी आरती बजाज को तलाक दे चुके थे. दो साल की डेटिंग के बाद अनुराग और कल्कि ने 2011 में शादी कर ली थी.
शादी के दो साल बाद अनुराग-कल्कि ने 2013 में अपन सेपरेशन अनाउंस कर दिया था. 2015 में इन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. तलाक के बाद कल्कि ने करीना कपूर के चैट शो 'व्हाट वुमन वांट' में अनुराग से तलाक लेने की वजह बताई थी.
कल्कि ने कहा था, जब मैंने अनुराग से शादी की थी तो मेरी उम्र 25 साल थी और वो मुझसे उम्र में काफी बड़े थे. हम दोनों के विचार मेल नहीं खाते थे और ज़िंदगी को लेकर हमारे नज़रिए अलग-अलग थे जिसकी वजह से हमारा रिश्ता तलाक की ओर बढ़ता चला गया.
कल्कि ने ज़िंदगी के उस फेज़ को एक रोलर-कोस्टर राइड की तरह बताया था हालांकि तलाक के बाद अनुराग और वो दोस्त बने रहे और दोनों को एक-दूसरे से कोई गिले-शिकवे नहीं हैं. यहां तक कि तलाक के बाद दोनों सेक्रेड गेम्स वेबसीरीज के लिए भी साथ काम किया.
कल्कि अब एक बेटी साफो की मां बन चुकी हैं. वह इज़रायली पेंटर गाए हर्षबर्ग के साथ लिव इन रिलेशनशिप में हैं. वहीं अनुराग फेंटम फिल्म्स की एसोसिएट शुभ्रा शेट्टी के साथ रिलेशनशिप में हैं.