जब Amrita Singh से तलाक के बाद Saif Ali Khan बोले थे, 'रोज अहसास करवाया जाता था कि मैं बेकार हूं'
कई बॉलीवुड सेलेब्स की लव लाइफ सुर्खियों में रहती है. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी उनमें से एक हैं. 20 साल की उम्र में 12 साल बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी करने वाले सैफ की ये शादी सफल नहीं रही.
शादी के बाद दोनों दो बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के पेरेंट्स बने लेकिन 13 साल के साथ के बाद दोनों की शादी टूट गई और 2004 में इन्होंने तलाक ले लिया. तलाक के बाद अमृता सिंह ने चुप्पी साधे रखी लेकिन सैफ की भड़ास कई मौकों पर बाहर आई जिससे ये साफ हुआ कि वो इस रिश्ते से बिलकुल खुश नहीं थे इसलिए उन्होंने तलाक लेकर इस रिश्ते को खत्म करना बेहतर समझा.
सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'यह हमेशा अच्छा नहीं माना जा सकता कि आपको बार-बार ये अहसास करवाया जाए कि आप बेकार हो और आपको हमेशा टॉन्ट किया जाए,आपकी बेइज्जती की जाए, गाली दी जाए और मां और बहन के बारे में हमेशा अपशब्द कहे जाएं. मैं इन सब चीज़ों को झेल चुका हूं.'
सैफ ने आगे कहा, 'मैं और मेरी पत्नी अलग हो गए. लेकिन बार-बार मुझे ये अहसास क्यों करवाया जाता है कि मैं कितना खराब पति था और अपने बच्चों के लिए मैं कितना खराब पिता हूं. मेरे वॉलेट में मेरे बेटे इब्राहिम की फोटो थी. जब भी मैं उसे निकालता, मुझे रोना आता.. मैं अपनी बेटी सारा को हमेशा मिस करता रहता. मुझे मेरे बच्चों से मिलने की इजाज़त नहीं थी और ना ही वो मुझसे मुझसे मिलने के लिए आ सकते थे.'
सैफ आगे बोले, 'मेरे बच्चे अमृता के घरवालों और मेड के भरोसे पल रहे थे क्योंकि अमृता को सीरियल की शूटिंग करने जाना होता था, लेकिन उन्हें मुझे बच्चों से दूर रखने की क्या जरूरत थी, मैं भी उनकी परवरिश में सहयोग देने के लिए तैयार था.'