Tabu को पसंद था Irrfan Khan के साथ काम करना, खुद कहा था, ‘उनके साथ कम्फ़र्टेबल महसूस करती हूं’
एक्ट्रेस तब्बू और दिवंगत अभिनेता इरफ़ान खान ने साथ-साथ कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. ऑन स्क्रीन इन दोनों ही स्टार्स की जोड़ी को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जाता था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इरफ़ान खान एक्ट्रेस तब्बू को अपनी ‘स्क्रीन सोल्मेट’ तक कहते थे. वहीं, तब्बू की मानें तो उन्हें भी इरफ़ान के साथ काम करके अच्छा लगता था.
लाइफ ऑफ़ पाई फिल्म की रिलीज के समय दिए एक इंटरव्यू के दौरान तब्बू ने कहा था कि, ‘मुझे उनके (इरफ़ान खान) साथ काम करना पसंद है, इरफ़ान के साथ काम करने के दौरान मुझे एक लेवल का कम्फर्ट महसूस होता है और यह अच्छी बात है कि हमारे बीच एक पॉजिटिव कोलैबोरेशन है’.
आपको बता दें कि इरफ़ान खान और तब्बू ने कई बेहतरीन फिल्मों में साथ काम किया है जिसमें लाइफ ऑफ़ पाई, द नेमसेक, हैदर, तलवार और मकबूल जैसी फ़िल्में शामिल है.
बात यदि इरफ़ान खान की करें तो उन्हें ब्रेन ट्यूमर था जिसे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर भी कहते हैं. इरफ़ान के इस ब्रेन ट्यूमर का इलाज लगभग 3 सालों तक चला था जिसके बाद उन्होंने 29 अप्रैल 2020 को मुंबई के एक अस्पताल में आख़िरी सांस ली थी.