Jackie Shroff के लिए ये तीन एक्ट्रेस रह चुकी हैं उनका क्रश, जानिए अभिनेत्रियों के नाम
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ एक बड़े एंटरटेनर हैं. उन्होंने हाल ही में एक टॉक-शो में अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए थे.
शो में जैकी श्रॉफ से पूछा गया था कि उनके बॉलीवुड में किन अभिनेत्रियों पर क्रश रहा है. इसके जवाब में जैकी ने तीन नाम लिए थे. वो तीन नाम थे जूही, माधुरी और डिंपल कपाड़िया.’ अब, यह दिलचस्प है लेकिन चौंकाने वाला नहीं है, क्योंकि इन तीनों एक्ट्रेस का बहुत सारे स्टार्स के साथ नाम जुड़ चुका है. वहीं जूही और जैकी ने साथ में कई फिल्में भी की थी.
जैकी श्रॉफ ने यह भी खुलासा किया कि 1989 की फिल्म 'परिंदा' की शूटिंग के दौरान उन्हें अनिल कपूर को 17 बार थप्पड़ मारने पड़े थे.
एक सीन के बारे में बात करते हुए, जैकी ने कहा कि फिल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा द्वारा शॉट को मंजूरी दिए जाने के बावजूद, अनिल रीटेक मांगते रहे क्योंकि वह यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि सब कुछ सही हो.
आपको बता दें कि रियल लाइफ में जैकी ने आएशा श्रॉफ से शादी की है और उनके दो बच्चे हैं जिनका नाम टाइगर और कृष्णा श्रॉफ हैं.