समंदर किनारे ये किसका हाथ पकड़े हुए दिखीं Janhvi Kapoor? यहां जानें इस खास शख्स का नाम
जैसे जैसे जाह्नवी कपूर को इंडस्ट्री में समय बीतता जा रहा है वो पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट और ग्लैमररस होती जा रही हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि वो तस्वीरें कह रही हैं जो जाह्नवी इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
शेयर होने के साथ ही जाह्नवी कपूर की ये तस्वीरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. एक बार फिर जाह्नवी ने बिकिनी में अपना जादू फैंस पर चला दिया है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
जाह्नवी कपूर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर वेकेशन फोटो अपलोड की जिसमें वो बिकिनी पहने समंदर किनारे लहरों संग खेलती दिखाई दीं. लेकिन इन्हीं तस्वीरों के बीच एक फोटो में जाह्नवी किसी लड़के का हाथ पकड़े हुए समंदर किनारे भागती हुईं नजर आ रही हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
अब सवाल इसी तस्वीर को लेकर उठने लगे हैं कि आखिर ये जनाब हैं कौन. जिनके साथ जाह्नवी वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं. तस्वीर में लड़के का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. लेकिन हम इस शख्स का नाम आपको बता देते हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
जिस खास शख्स के साथ जाह्नवी कपूर वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं उनका नाम मीडिया रिपोर्ट्स में ओराहन अवात्रामणि बताया जा रहा है जो जाह्नवी के खास दोस्त हैं और कई मौकों पर उन्हें जाह्नवी के साथ स्पॉट किया जाता है. (फोटो - इंस्टाग्राम)