Saif Ali Khan और Amrita Singh का शादी करने से लेकर तलाक लेने तक, ऐसा था दोनों का सफर
अमृता बॉलीवुड की पंजाबी कुड़ी थीं और सैफ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शहरी रॉकस्टार थे. हालांकि अमृता बड़ी स्टार बन चुकी थीं जबकि सैफ अभी भी फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. दोनों में कुछ भी साधारण नहीं था, इसलिए स्वाभाविक रूप से, उनकी प्रेम कहानी भी सामान्य होने से बहुत दूर थी.
सैफ और अमृता पहली बार राहुल रवैल की उस फिल्म के दौरान मिले थे जिससे सैफ डेब्यू करने जा रहे थे. राहुल और अमृता के बीच बहुत अच्छी दोस्ती थी, इसलिए उन्होंने उन्हें फिल्म की स्टार कास्ट के साथ एक फोटोशूट करने के लिए इनवाइट किया था.
फोटोशूट के दौरान सैफ ने फोटो के लिए अमृता के कंधे पर अपनी बाहें डालने का फैसला किया और तभी अमृता ने पहली बार उन्हें अच्छी तरह से देखा था. यह पहली नजर का प्यार नहीं था लेकिन कुछ ऐसा था जिसने दोनों को एक-दूसरे की ओर आकर्षित किया.
कुछ दिनों बाद सैफ ने अमृता को फोन करके डिनर के लिए पूछा तो उन्होंने सैफ को अपने घर डिनर के लिए बुला लिया. यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरु हुई. दोनों ने गुपचुप तरीके से साल 1991 में शादी कर ली. उस वक्त सैफ की उम्र 20 साल थी और अमृता 32 थी.
अमृता ने साल 1995 में बेटी सारा और साल 2001 में बेटे इब्राहिम अली खान को जन्म दिया. शादी के कुछ साल तो बहुत अच्छे गुज़रे लेकिन धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता कमज़ोर पड़ने लगा. उन्होंने साल 2004 में तलाक ले लिया. तलाक के बाद सारा और इब्राहिम अमृता के साथ रहते हैं.