Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: हिना खान से शिवांगी जोशी तक, अभी तक अविवाहित हैं शो के ये एक्टर्स
छोटे पर्दे के हिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में हिना खान अक्षरा का किरदार निभाती थीं. हिना खान रॉकी जायसवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है.
एक्ट्रेस प्रियंका उधवानी ये रिश्ता क्या कहलाता है में करिश्मा अग्रवाल का किरदार निभाती थी. वह अपने को एक्टर अंशुल पांडे संग रिलेशनशिप में रही थीं. हालांकि प्रियंका फिलहाल अनमैरिड हैं.
एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ये रिश्ता.. में नायरा का किरदार निभाती थीं. शिवांगी भी अभी तक अविवाहित हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक्टर अतहर हबीब शौर्य माहेश्वरी के किरदार में नजर आए हैं. अतहर असल जिंदगी में अभी तक अविवाहित हैं.
गौरव वाधवा को ये रिश्ता क्या कहलाता है में शुभम के किरदार से काफी पॉपुलैरिटी मिली. गौरव अभी तक अनमैरिड हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अंशुल पांडे नमन अग्रवाल के किरदार में काफी लोकप्रिय हुए थे, उनका नाम कई एक्ट्रेस संग जुड़ा लेकिन वह फिलहाल अविवाहित हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में यश अग्रवाल का किरदार निभाने वाले एक्टर संचित शर्मा ने भी अभी तक शादी नहीं की है.