Hazel Keech ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा, फादर्स डे पर पापा युवराज की गोद में आए नज़र
'बॉडीगार्ड' एक्ट्रेस हेज़ल कीच ने 'फादर्स डे' के खास दिन पर अपने बेटे का चेहरा दिखाया है और उनके नाम का भी खुलासा कर दिया है. हेजल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें बेटे एक्ट्रेस की गोद में नज़र आ रहे हैं.
इस खूबसूरत तस्वीर में आप देख सकते हैं कि युवराज और हेज़ल का बेटा आराम से सो रहा है और दोनों उसे प्यार कर रहे हैं.
फोटो शेयर करते हुए हेज़ल और युवराज ने लिखा, 'आपका इस दुनिया में स्वागत है ओरियन कीच सिंह. ममी और डेडी अपने छोटे से पुत्तर को बड़ा प्यार करते हैं. हर एक मुस्कुराहट के साथ तुम्हारी आंखें ठीक उसी तरह झपकती हैं जिस तरह तुम्हारा नाम सितारों के बीच में लिखा गया है.'
युवराज ने अपने बेटे का नाम सितारों के बीच लिखे होने की बात इसलिये की है क्योंकि उन्होंने और हेजल ने अपने बेटे का नाम एक तारामंडल पर रखा है.
आपको बता दें कि युवराज और हीज़ल हाल ही में पहली बार माता-पिता बने हैं.वैसे दोनों इससे पहले बेटे के साथ वीडियो और फोटो शेयर कर चुके हैं, लेकिन वीडियो में बेटे का चेहरा नहीं दिख रहा था.