Kiara Advani Photos: बहन की शादी में लगना है खास, कियारा आडवाणी के इन लुक्स को करें अपने वेडिंग फंक्शन में शामिल
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने बेबाक स्टाइल और फैशन ऑउटफिट्स की वजह से हमेशा से ही खबरों के बाजार में छाई रहती हैं.
बॉलीवुड की हसीन अदाकारा कियारा आडवाणी के फैशनेबल आउटफिट हमेशा से ही यंग गर्ल को इंस्पायर करते हैं.
कियारा सिंपल से सिंपल आउटफिट में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए उसे खास बना देती हैं और सबकी निगाहें अपनी ओर खींच लेती हैं.
ऐसे में अगर आप अपनी बहन की शादी में खास दिखना चाहती हैं तो आप कियारा आडवाणी के एथनिक लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
कियारा आडवाणी के स्टाइलिस्ट दिन रात एक कर इन नायाब आउटफिट्स को आपके सामने पेश करते हैं. हम इन सभी आउटफिट्स की तस्वीरें आपके लिए लाए हैं.
इन सभी लहंगो और शरारों को एक साथ देख आप अपना लुक डिसाइड कर सकते हैं. साथ ही हेयर स्टाइल और मेकअप का भी आइडिया ले सकते हैं.
हल्दी हो या मेहंदी, आप कियारा के इन सिंपल आउटफिट्स को भी उनकी ही तरह खास बना सकते हैं. वह भी मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी के साथ.
तो फिर देर किस बात की है, जल्दी से अपना वेडिंग लुक इन तस्वीरों को देखकर डिसाइड कर लीजिए.