Rani Chatterjee Photos: जिम में वर्कआउट कर रानी ने बहाया पसीना, संडे को भी एनर्जेटिक नज़र आईं एक्ट्रेस
ABP Live | 19 Jun 2022 01:10 PM (IST)
1
रानी चटर्जी इन दिनों अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान दे रही हैं. चेहरे पर सूरज की किरण पड़ते ही रानी जिम को निकल पड़ती हैं.
2
यूं तो सन्डे फंडे के तौर पर देखा जाता है, लेकिन रानी के लिए यह संडे भी जिम डे की तरह ही नजर आ रहा है.
3
जिम में वर्कआउट कर पसीना बहाते हुए रानी चटर्जी ने अपनी कई तस्वीरें फैंस के बीच शेयर की हैं.
4
वर्कआउट सेल्फी को शेयर करते हुए रानी चटर्जी के चेहरे का ग्लो खिला हुआ नजर आ रहा है.
5
पिंक ब्यूटी बन रानी ने जिम में वर्कआउट तो किया ही साथ ही एक्ट्रेस ने इस बीच अपने ट्रेनर से दमदार फोटोशूट भी करवा डाला.
6
तो वहीं बीते दिन रानी चटर्जी ने योगा करते हुए भी फोटो शेयर की थीं, जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिला था.
7
ग्रीन ग्रास मैट पर बैठे हुए एक्ट्रेस ने ऑल ब्लैक आउटफिट कैरी किया हुआ था.