साड़ी छोड़ सपना चौधरी ने ऑफ शोल्डर जंपसूट में दिए स्टाइलिश पोज, फैंस बोले 'आप इन कपड़ों में ज्यादा अच्छी लगती हैं'
हरियाणा की शान सपना चौधरी अब देशभर में अपना नाम बना चुकी हैं. पहले सपनी की फैन फॉलोइंग सिर्फ हरियाणा में थी, लेकिन बिग बॉस के बाद से तो एक्ट्रेस को पूरा देश जानता है.
सपना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी एक से बढ़कर एक फोटो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
कभी सपना इंडियन और देसी लुक से फैंस का दिल जीतती हैं तो कभी स्टाइलिश लुक से सबको हैरान कर देती हैं. जैसे हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज़ शेयर की हैं उनमें सपना का अलग ही अंदाज़ देखने को मिल रहा है.
इन फोटोज़ में एक्ट्रेस ऑफ शोल्डर जंब सूट पहने दिख रही हैं. जंप सूट के साथ एक्ट्रेस ने पॉनी टेल बना रखी है जो उनके लुक को काफी स्टाइलिश बना रहा है.
सपना का ये लुक देख उनके दीवाने फैंस और दिवाने हुए जा रही हैं और भर भरकर एक्ट्रेस की तारीफें कर रहे हैं. वैसे आपको बता दें कि सपना एक बेटे की मां लेकिन डिलीवर के बाद एक्ट्रेस ने खु़द को अच्छे से मैंटेन कर रखा है.