खेती के साथ शुरू करना चाहते हैं बिजनेस तो इन 5 ऑप्शन्स को कर सकते हैं ट्राइ, हो सकती है लाखों की कमाई
देश में लाखों लोग एग्रीकल्चर सेक्टर (Agriculture Sector) से जुड़े हैं. लेकिन, कई बार खेती से इतनी कमाई नहीं हो पाती है, जिससे घर के खर्चे पूरे हो सकें. ऐसे में आप खेती के साथ और भी बिजनेस कर सकते हैं. इससे आपको अतिरिक्त इनकम होगी. (PC: Freepik)
अगर आप अपनी इनकम को बढ़ाना चाहते हैं तो खेती के साथ इन व्यवसाय को शुरू (New Business) कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन व्यवसायों के बारे में.(PC: Freepik)
मुर्गी पालन एक ऐसा बिजनेस है जिसकी मदद से आप साल भर में लाखों की कमाई कर सकते हैं. आजकल मार्केट में अंडे और चिकन की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है. ऐसे में यह बिजनेस बहुत मुनाफे वाला होता है.(PC: Freepik)
इस बिजनेस को शुरू करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि मुर्गी पालन पर सरकार किसानों को सब्सिडी का लाभ देती है. इसके साथ ही बैंक बहुत कम ब्याजदर पर किसानों को इसके लिए लोन भी देती है.(PC: Freepik)
खेती के साथ आप पशुपालन का भी काम शुरू कर सकते हैं. इससे आप दूध और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स का व्यापार कर सकते हैं. आजकल सरकार दूध उत्पादन और डेरी प्रोडक्ट के बिजनेस के लिए लोन के साथ -साथ सब्सिडी (Government Subsidy) की सुविधा दे रही है.(PC: Freepik)
आप खेती के बिजनेस के साथ ही मछली पालन का भी व्यवसाय कर सकते हैं. आजकल मछली पालन और इसका बिजनेस बहुत ज्यादा डिमांड में है. सरकार इसके प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना भी चला रही है. इसके लिए आप बैंक से लोन भी लें सकते हैं.(PC: Freepik)
खेती के साथ-साथ आप बकरी पालन का बिजनेस भी शुरू (New Business) कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस बिजनेस की खास बात ये है कि इसमें लगात बेहद कम लगती है और इसमें लाभ बहुत ज्यादा मिलता है.(PC: Freepik)
आजकल सरकार मधुमक्खी पालन के लिए बहुत ज्यादा सब्सिडी दे रही है. इसमें किसानों को 80 से 85 प्रतिशत तक का लाभ मिलता है. ऐसे में खेती के साथ शहद का बिजनेस बहुत लाभकारी हो सकता है.(PC: Freepik)