ये शुक्रवार होगा काफी मज़ेदार, पर्दे से लेकर ओटीटी तक इन फिल्मों और सीरीज़ का रहेगा बोलबाला
फरवरी के आखिरी हफ्ते का शुक्रवार यानी फरवरी महीने का आखिरी शुक्रवार मनोरंजन के लिहाज़ से काफी दिलचस्प होने वाला है. इस हफ्ते आपको क्राइम भी दिखेगा और शोहरत की बुलंदी भी. देखें इस शुक्रवार कौन-कौन सी फिल्में या सीरीज़ रिलीज़ हो रही हैं.
माधुरी दीक्षित की सीरीज़ 'द फेम गेम' इन दिनों काफी चर्चा में है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली सीरीज़ में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixi), संजय कपूर (Sanjay Kapoor), मानव कौल (Manav Kaul), लक्षवीर सरन और मुस्कान जाफरी लीड रोल में दिखाई देंगे. सीरीज ग्लैमर इंडस्ट्री पर अधारित है.
बॉबी देओल की सीरीज़ 25 फरवरी को जी5 पर रिलीज़ होगी. 'लव हॉस्टल' में बॉबी देओल नेगेटिव किरदार में दिखाई देंगे. सीरीज में बॉबी देओल के साथ सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) लीड रोल में दिखाई देंगे. सीरीज़ में बॉबी देओल नेगेटिव किरदार में दिखाई देंगे.
कोरियन कोर्टरुम ड्रामा 'जुवेनाइल जस्टिस' 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स (Netflix)पर रिलीज होगी.
'रेस्टलेस' एक एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन थ्रिलर सीरीज़ है जो एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक एक्सीडेंट को छुपाने की बहुत कोशिश करता है. लेकिन चीजें तब हाथ से निकल जाती हैं जब एक रहस्यमय गवाह उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है.
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) द्वारा निर्देशित फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म में आलिया भट्ट के साथ शांतनु माहेश्वरी और अजय देवगन लीड रोल में दिखाई देंगे.