Happy B'day Nawazuddin Siddiqui : सिर्फ दमदार किरदार के लिए ही नहीं फिल्मों में इन छोटे-छोटे कैरेक्टर में भी नजर आए हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नोटिस किया क्या?
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का आज 19 मई को जन्मदिन है. नवाजुद्दीन आज अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा हैं, लेकिन ये मुकाम उन्हें काफी मेहनत के बाद हासिल किया है. उन्होंने काफी स्ट्रगल कर इंडस्ट्री में अपनी ये पहचान बनाई है.
अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी जिस भी फिल्म में होते है, वहां उनका किरदार बेहद दमदार होता है. इतना ही नहीं अपने किरदार से नवाज खुब सुर्खियां बटोरने में भी माहिर हैं.
आज हम आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनमें एक्टर तो फिल्म में शामिल थे, लेकिन बहुत ही कम लोग होंगे जिन्होंने फिल्म के सीन में नवाजुद्दीन को नोटिस किया होगा.
आमिर खान की फिल्म सरफरोज़ में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक सीन में नजर आए थे. फिल्म में नवाजुद्दीन का सीन जेल में बंद एक क्रिमनल का था.
मनोज बाजपेयी और रवीना टंडन की फिल्म शूल में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक वेटर के रोल में नजर आए थे.
इरफान खान की हिट फिल्म पान सिंह तोमर में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे जो कि पान सिंह के गैंग के एक गुर्गे का किरदार निभाते हैं.
इसके अलावा कई ऐसा फिल्में हैं , जिनमें इरफान खान छोटे-छोटे किरदार में नजर आए हैं,
बता दें कि इरफान खान मंगलवार को कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वॉक करते खास अंदाज में नजर आए हैं.