उदयपुर के इस आलीशान होटल में पति Vivek Dahiya संग हॉलीडे पर हैं Divyanka Tripathi, शेयर की कढ़ी के साथ उदयपुरी कचौड़ी की तस्वीर
8 जुलाई को दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी की पांचवी सालगिरह थी. अपने वर्किंग प्रोजेक्ट के चलते दोनों ने इस खास दिन को मुंबई में ही सेलिब्रेट किया था. लेकिन इस जुलाई के पूरे महीने को उन्होंने प्यार के नाम किया हुआ है. लिहाजा दोनों अब समय मिलते ही निकल पड़े हैं हॉलीडे पर. (फोटो - सोशल मीडिया)
इस वक्त दिव्यांका और विवेक उदयपुर में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं. जहां वो फाइव स्टार होटल में ठहरे हुए हैं. अब दिव्यांका ने इस होटल से बेहद शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
दिव्यांका और विवेक जैसे ही होटल पहुंचे तो वहां बारिश शुरू हो गई और दिव्यांका ने उदयपुर के इस खूबसूरत मौसम की झलक अपने इंस्टाग्राम पर दिखाई है. दिव्यांका और विवेद जिस आलीशान कमरे में ठहरे हैं उसमें प्राइवेट पूल भी है. (फोटो - सोशल मीडिया)
वहीं इसके अलावा इस आलीशान होटल की मीनारों पर बैठे मोर की तस्वीरें देखिए. दिव्यांका ने अपने फोन में इन तस्वीरों को कैद किया और अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसे शेयर किया है. (फोटो - सोशल मीडिया)
क्या आपने कभी बारिश में पंख फैलाकर नाचता हुआ मोर देखा है? भई शहरों में न सही...लेकिन उदयपुर में ये नजारा आम है. और दिव्यांका इस नजारे को कैसे न कैद करतीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
अब उदयपुर पहुंचकर उदयपुरी कचौड़ी के मजे न लिए जाएं तो फिर कैसा हॉलीडे. लिहाजा दिव्यांका ने कढ़ी के साथ उदयपुरी कचौड़ी की तस्वीर शेयर की है. जो दिखने में तो लाजवाब है. (फोटो - सोशल मीडिया)
दिव्यांका के साथ साथ विवेक ने भी होटल के पूल से अपनी तस्वीर शेयर की है. जिसमें वो अंडर वाटर सेल्फी ले रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए विवेक ने लिखा - Aquaman. (फोटो - सोशल मीडिया)