Aishwarya Rai Bachchan की इन 5 तस्वीरों को देखकर आप भी ले सकती हैं वेडिंग ड्रेंसिंग का आइडिया
ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा ही अपनी खूबसूरती और यूनीक स्टाइल के लिए मशहूर रही हैं. यहां एक्ट्रेस ने एक वेडिंग के लिए एक पर्पल अनारकली फ्लोर लेंथ सूट का चुनाव किया जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया था. अपने आउटफिट को हाइलाइट करने के लिए ऐश्वर्या ने यहां मिनिमल एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया और सिर्फ एक मांगटीके के साथ लुक को पूरा किया.
व्हाइट और बेज कलर ऐश्वर्या को बेहद पसंद हैं. यहां उन्होंने एक व्हाइट कलर का मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन लहंगा पहना. मैचिंग दुपट्टा, स्मोकी आइज, सॉफ्ट कर्ल हेयर और न्यूड लिप्स के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को शानदार बनाया. साथ ही डायमेंड नेकलेस ने उनके लुक को पूरा किया था.
रेड अनारकली में ऐश्वर्या राय बेहद हसीन लग रही थीं. उन्होंने अपने सिग्नेचर हेयर और लिप्स के साथ इस लुक को पूरा किया था. इस डिजाइनर सूट में ऐश्वर्या का लुक काफी शानदार था.
रेड सारी में ऐश्वर्या राय बच्चन किसी देवी की तरह लग रही हैं. इस ट्रडिशनल लुक में ऐश्वर्या ने हर किसी का दिल जीता. लुक को क्लासी रखने के लिए उन्होंने बालों में गजरा लगया. साथ ही मैचिंग लिप्स और चोकर नेकपीस ने एक्ट्रेस के लुक को पूरा किया था.
एक बार फिर ऐश्वर्या ने हमें व्हाइट अनारकली में हैरान किया. अपने लुक को परफेक्ट टच देने के लिए ऐश्वर्या ने इसे न्यूड मेकअप और रेड लिप्सटिक के साथ कैरी किया था.