50 साल की इस खूबसूरत एक्ट्रेस से डायरेक्टर ने की थी 'नाइटी' में दिखने की डिमांड, चर्चे में रही दूसरी शादी
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच मौजूद है, लेकिन यह हर जगह नहीं होता और हर एक्टर के साथ नहीं. उन्होंने साफ कहा कि कई बार परिस्थितियां, समझौते और खुद के फैसले भी भूमिका निभाते हैं. उनकी स्पष्ट और बिना घुमाव-फिराव वाली बातों ने उन्हें सुर्खियों में रखा और यह टैग दिलाया.
आपको याद दिला दें कि साल 2018 में जब माही गिल की फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' रिलीज होने वाली थी. तब फिल्म के प्रमोशन के दौरान माही गिल अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए काफी इमोशनल हो गईं. उन्होंने 'हिन्दुस्तान टाइम्स' से बातचीत में कास्टिंग काउच का खुलासा किया था.
उस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया कि वह भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. माही ने कहा कि उन्हें उस डायरेक्टर का नाम याद नहीं है, लेकिन करियर शुरुआती दौर में उनके साथ घटी एक घटना उन्हें हमेशा याद रहेगी. उन्होंने बताया कि जब वह फिल्मों का हिस्सा बनने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं. तब वह सूट पहनकर उस डायरेक्टर से मिलने गई थीं.
माही को सूट में देख डायरेक्टर थोड़ा असहज हो गया. डायरेक्टर ने माही से छूटते ही बोला- ' अगर तुम इस तरह सूट पहनकर आओगी तो कोई भी तुम्हें फिल्म में काम नहीं देगा'. इसके अलावा उनसे एक और डायरेक्टर ने उन्हें नाइटी में देखने की अपनी इच्छा जाहिर किया था. डायरेक्टर ने माही गिल से कहा था, 'मैं देखना चाहता हूं कि तुम नाइटी में कैसी लगोगी.'
करियर के शुरुआती दिनों में ऐसी बेतुकी बातें सुनकर माही गिल काफी निराश हो गई थीं. यह बात उनके जेहन में काफी गहरी चोट थी. उन्होंने आगे कहा था कि उन्होंने उन डायरेक्टर की फिल्मों में कभी न तो काम किया और ना ही फिर कभी उनसे संपर्क किया.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो माही गिल साल 2019 में काफी सुर्खियां बटोरी थीं. जब उन्होंने अपनी दूसरी शादी के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने 'हिन्दुस्तान टाइम्स' से बात करते हुए बताया कि उन्होंने रवि केसर संग शादी रचा ली है. इस शादी से उन्हें एक बेटी वेरोनिका भी है.
शादी के बाद वह गोवा में शिफ्ट हो गई थीं. शादी से पहले दोनों ने 10 साल रिलेशनशिप में थे. बता दें कि माही गिल की पहली शादी करीब 17 साल की उम्र में की थी, लेकिन वह सफल नहीं रही और बाद में उनका तलाक हो गया. उनकी पहली किसके साथ हुई इस बारे में उन्होंने कभी नहीं बताया.
माही अपने पति और बेटी के साथ गोवा में ही रहती हैं. आखिरी बार माही को फिल्म दुर्गामति में देखा गया था. वेब सीरीज अपहरण 2 में भी नजर आई थीं. अब आने वाले दिनों में माही वेब सीरीज रक्तांचल 2 में देखने को मिलेंगी. इस वेब शो में वह एक दमदार पॉलिटिशियन का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा उनके पास वेब सीरीज फिक्सर भी है.