'धुरंधर' के उजैर बलोच ने झेला कास्टिंग काउच का दर्द, मुश्किल से मिला दानिश को मुकाम
एक बार दानिश पंडोर ने नवभारत टाइम्स के साथ बातचीत में बताया कि जब उन्होंने काम पाने के लिए इंडस्ट्री में कदम रखा, तो कुछ लोगों ने काम के बदले में अनुचित शर्तें रखीं. जैसे कि उन्हें एक ‘सुपर मॉडल’ बनने के लिए डेट करने को कहा गया. उन्होंने बताया था कि कई बार काम के बदले गलत समझौते करने का इशारा किया. लेकिन उन्होंने ऐसे किसी दबाव को स्वीकार नहीं किया बस वक्त का इंतजार किया.
दानिश ने टीवी, मॉडलिंग और OTT प्लेटफॉर्म्स पर छोटे-छोटे रोल करते हुए खुद को साबित किया. दानिश ने साल 2010 में टीवी सीरियल 'कितनी मोहब्बत है' से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया.
दानिश का मानना रहा कि गलत रास्ता शॉर्टकट लग सकता है, लेकिन मंजिल कभी नहीं देता. इसी सोच के साथ वो आगे बढ़े. भले ही उसके उन्हें काम के लाले पड़ गए मगर उन्होंने इंतजार करना ही बेहतर समझा.
इसके बाद उन्होंने 'एजेंट राघव', 'क्राइम ब्रांच, और 'इश्कबाज़' जैसे शोज़ में भी काम किया. टीवी के बाद उन्होंने फिल्मों की तरह रूख किया. उनकी पहली फिल्म साल 2023 में आई '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' थी. इस फिल्म ने उनके करियर को एक नया मोड़ दिया.
दानिश ने अपने एक इंटरव्यू में बताता था कि काम के बदले असहज और अनुचित इशारे किये गए थे. उस घटना ने उन्हें मानसिक रूप से झकझोर दिया. हालांकि दानिश ने साफ कहा कि उन्होंने कभी अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया.
फिल्म धुरंधर का हिस्सा बनने से पहले दानिश ने सैफ अली खान की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में बड़ा बदरिया का रोल निभाकर सुर्खियां बटोरी थी. इसके बाद उन्हें 'मत्स्य कांड' और 'बॉम्बर्स' में देखा गया.
एक्टर दानिश पंडोर ने साल 2010 में टेलीविजन पर 'कितनी मोहब्बत है' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. एक्टर बनने से पहले वह मॉडलिंग की दुनिया के बादशाह थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले दानिश भी कास्टिंग काउच के शिकार हुए थे.