नया साल 2026 आने से पहले घर में लाएं ये 9 चीजें! तनाव दूर होने के साथ नेगेटिव एनर्जी होगी दूर
साल 2025 का दिसंबर महीना आधा बीत चुका है, ऐसे में जैसे-जैसे नया साल 2026 नजदीक आ रहा है, कई लोग अपनी योजनाओं में बदलाव लाने से पहले अपने घर को व्यवस्थित करने की सोच रहे हैं. भारतीय परंपराओं में घर केवल रहने का स्थान ही नहीं, अपितु एक ऊर्जावान पारिस्थतिकी तंत्र भी है. घर में रखी प्रत्येक चीज आपके सोचने, समझने और सेहत पर प्रभाव डालती है. नया साल शुरू होने से पहले अपने घर में कुछ ऐसी चीजों रखें जो आपको तनाव या रुकी हुई ऊर्जा को दूर करने में मदद कर सकती है. आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में.
दीया केवल एक कोने को रोशन करने से काफी ज्यादा काम आता है. सुबह-शाम दीपक जलाने से नर्वस सिस्टम शांत होने के साथ सकारात्मक वातावरण भी बना रहता है. आग सदैव साफ और नई शुरुआत की निशानी मानी जाती है. एक स्थिर लौ धीरे-धीरे घर का मूड बदल देती है. इसलिए प्रतिदिन घर में सुबह शाम दीया जलाना चाहिए.
जीवित पौधे केवल हवा को ही नियंत्रण नहीं करते हैं, वे भावनाओं को काबू में रखते हैं. तुलसी, मनी प्लांट, स्नेक प्लांट और एरेका पाम सकारात्मक ऊर्जा और विकास के हलचल का एहसास दिलाते हैं. पौधे आपको महसूस कराते हैं कि, जिंदगी आगे बढ़ रही है. लेकिन पौधों का ध्यान न देने पर वे इसका उल्टा परिणाम देते हैं. केवल उतने ही पौधे चुनें जिनकी आप देखभाल कर सकें. जीवन में सकारात्मकता तब बढ़ती है, जब आप चीजों को जिम्मेदारी के साथ अपनाते हैं.
घर की खुशबू भी आपके मूड को प्रभावित करने का काम करती है. अगरबत्ती, धूप, लोबान, कपूर और चंदन या लैवेंडर जैसे एसेंशियल तेल भारीपन दूर करने में काफी सहायक साबित होते हैं. नेचुलर खुशबू मन को शांत करती है. इन्हें हमेशा साफ-सफाई के बाद ही इस्तेमाल करना चाहिए.
सेंधा नमक घर की नकारात्मक ऊर्जा को सोखने के साथ बुरी नजर से भी राहत दिलाता है. माना जाता है कि, इसे कोनों में, बाथरूम के पास या बिस्तर के नीचे रखने से नेगेटिव एनर्जी बेअसर हो जाती है. वास्तु के ये सबसे कारगार उपायों में शामिल हैं.
घर में रखी एक छोटी मूर्ति, एक फ्रेम किया हुआ मंत्र, किसी धार्मिक जगह की तस्वीरें या कोई धार्मिक श्लोक जो आपके मन को छू जाए. आध्यात्मिक चीजें आपको अपनेपन का एहसास दिलाती है. पूजा का स्थान बिखरा होने पर एनर्जी नहीं बढ़ती है.
घर का प्रवेश द्वार उसके अंदर की हर चीज का माहौल तय करता है. एंट्रेंस गेट पर लापरवाही से रखें जूते-चप्पल, टूटी हुई चीजें या बिना प्रयोग का सामान जीवन में रुकावट डालती है.एंट्रेंस गेट को हमेशा साफ रखे. अच्छी रोशनी के साथ हवा आती-जाती रहे. इसके अलावा एक छोटा पौधा रखने से भी जीवन में सकारात्मक बदलावों को महसूस किया जा सकता है.
कई घरों में तांबे और पीतल में रखा पानी शुद्ध माना जाता है. परंपराओं से हटकर इन धातुओं में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं और ये हाइड्रेशन को बढ़ावा देने का काम करता है. तांबे के पात्र में पानी पीने से आपको मानसिक और शारीरिक स्तर पर लाभ मिलता है.
हल्का इंस्ट्रुमेंटल संगीत, मंत्र या घंटियां किसी भी जगह की एनर्जी को रीसेट करने में सहायक होती है. आवाज वो काम करने में सहायक है, जिसे साफ-सफाई नहीं कर सकती है. सुबह या शाम को कुछ देर हल्की आवाज घर के इमोशनल टोन को ठीक करने के साथ पॉजिटिविटी को बढ़ावा देती है.
नए साल आने से पहले घर में रखी टूटी हुई चीजें, इस्तेमाल न किए गए गिफ्ट और भारी यादों से जुड़ी चीजों को हटा दें. पॉजिटिविटी केवल चीजों से ही नहीं, बल्कि दिखने वाले इरादे से आती है. आप अपने पास जो कुछ भी रखते हो, वह चुपचाप आपके दिमाग पर असर डालती है.